7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एमपी में राजस्थान की मंडियों से चीनी लहसुन की एंट्री से बवाल

Chinese Garlic: चीनी लहसुन की एंट्री से नाराज किसानों ने रोकी लहसुन की बिक्री, 25-30 हजार रुपए क्विंटल बिक रहा है लहसुन..।

2 min read
Google source verification
Chinese Garlic

Chinese Garlic: मध्यप्रदेश की मंडियों में लहसुन का भाव 25-30 हजार रुपए क्विंटल तक पहुंच चुका है जिसे देखते हुए अगर कहा जाए कि लहसुन के दाम आसमान पार हो चुके हैं तो शायद गलत नहीं होगा। इंदौर समेत मंदसौर, नीमच, शाजापुर आदि इलाकों की मंडियों में पिछले तीन से चार महीनों से लहसुन 25 हजार रु से 30 हजार प्रति क्विंटल के भाव से बिक रहा है जिसके कारण व्यापारियों व किसानों दोनों ने ही लहसुन का स्टॉक कर लिया है लेकिन इसी बीच चीनी लहसुन की एंट्री प्रदेश में हो गई है जिसके कारण बवाल मच गया है।

चीनी लहसुन की एंट्री से मचा बवाल


राजस्थान की मंडियों से मध्यप्रदेश के सटे बाजारों में चीनी लहसुन की एंट्री हुई है जो 20 से 22 हजार रुपए क्विंटल बिक रहा है। जिसे लेकर किसानों और व्यापारियों में खासी नाराजगी है और चीनी लहसुन की प्रदेश में एंट्री के विरोध में व्यापारियों और किसानों ने हड़ताल कर दी है। हड़ताल की वजह की बात करें तो लहसुन के भावों को देखते हुए व्यापारियों और किसानों ने लहसुन का स्टॉक खरीद लिया है और अगर ऐसे में चीनी लहसुन मार्केट में आता है और 20-22 हजार क्विंटल बिकता है तो इससे किसानों व्यापारियों को काफी नुकसान हो सकता है।


यह भी पढ़ें- नए जमाने का पति चाहती थी पर मिला 'देहाती', 'रीलबाज' जेठ के इश्क में पड़ गई पत्नी


इन मंडियों में किसानों ने की हड़ताल

मध्यप्रदेश में चीनी लहसुन की एंट्री से नाराज किसानों और व्यापारियों ने एकजुट होकर इंदौर, नीमच, मंदसौर और शाजापुर सहित कई मंडियों में हड़ताल शुरू कर दी है। जिसके कारण मंडियों में लहसुन की बिक्री नहीं हो पाई और जो थोड़े बहुत किसान लहसुन बेचने के लिए मंडी में पहुंचे थे उन्हें भी बिना लहसुन बेचे ही वापस लौटना पड़ा। वहीं मंडी प्रशासन का कहना है कि भारत में चीन की लहसुन की बिक्री पर पहले से प्रतिबंध है, जो लहसुन लाया जा रहा है वह चोरी छुपे लाया गया है।


यह भी पढ़ें- रात में सोते समय मां के पैर में डसने के बाद बेटे के गले में लिपटा सांप..