लामबंद हो रहे नेता व कार्यकर्ता
एक बार फिर होली मिलन समारोह में वे तीन नंबर भाजपाइयों को इकट्ठा करने जा रहे हैं। क्षेत्र के ढाई हजार लोगों को न्योता बांटा गया है। हर वार्ड से २५० कार्यकर्ताओं को बुलाने का लक्ष्य रखा है। इसके अलावा पूरे शहर से वरिष्ठ व उनके साथ की कार्यकारिणी के अलावा मौजूदा टीम व मंडल अध्यक्षों को भी बुलाया गया है। रंगारंग आयोजन रखा गया है, जिसमें भोजन की व्यवस्था भी की गई है। श्रीखंड खिलाकर मुंह मीठा और दिलजानी पेश करके दिल जीतने का प्रयास होगा। मजेदार बात ये है कि तीन नंबर विधानसभा में बड़ी संख्या में पुराने कार्यकर्ता मौजूदा विधायक आकाश विजयवर्गीय से नाराज हैं। वे सारे नेता व कार्यकर्ता धीरे-धीरे लामबंद हो रहे हैं। उन्हें नेमा का आयोजन जैसे मंच मिल गया है।
सुनेंगे-सुनाएंगे, ताजा होंगीं यादें
कार्यक्रम के दौरान कार्यकर्ताओं को मंच भी मिलेगा, जिसमें वे अपनी यादों की पोटली से पुराने किस्से निकालकर सुना भी सकते हैं। इसके लिए कुछ नेताओं ने मजेदार वाकये निकालकर भी रख लिए हैं ताकि उन्हें सुनाकर महफिल को रंगीन किया जा सके।
निजी टीम की नजदीकी पड़ रही भारी
गौरतलब है कि विधायक विजयवर्गीय विधानसभा में कुछ ही लोगों पर भरोसा करते हैं। अधिकतर काम उनकी निजी टीम करती है। तीन साल में धीरे-धीरे खाई बढ़ती जा रही है। चुनाव के दौरान जिन नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दौड़-दौड़ कर काम किया, वे अब उनसे दूर भाग रहे हैं। नाराजगी की वजह से खाई बढ़ती जा रही है। ये बात बड़े विजयवर्गीय यानी भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव को भी समझ में आ रही है, जिसके चलते वे तीन नंबर में विशेष तौर पर आते-जाते रहते हैं। इसके बावजूद पुराने कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर नहीं हो रही। वे सबसे ज्यादा खफा देव से महादेव टीम से हैं।