इंदौर

शिवमोती नगर के नाम खिताब

फाइनल मुकाबले में अग्रवाल युनाइटेड को हराया

इंदौरMay 22, 2018 / 11:40 am

Anil Phanse

शिवमोती नगर के नाम खिताब

इंदौर। शिवमोती नगर ने अग्रवाल युनाइटेड को 11 रन से पराजित कर अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित एयू एपीएल क्रिकेट चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया। छावनी के शासकीय विद्यालय मैदान पर खेली जा रही इस स्पर्धा के फाइनल में अग्रवाल युनाइटेड ने टॉस जीता और शिवमोती नगर को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। नीलेश मानसिंघा के 43 और अमित गोयल के नाबाद 18 रनों की बदौलत शिवमोती नगर 8 ओवर में 7 विकेट पर 97 रन बनाए। सौरभ बंसल ने 2 व श्रेयस अग्रवाल ने 1 विकेट लिया। जवाब में अग्रवाल युनाइटेड की टीम 8 ओवर में 5 विकेट पर 86 रन ही बना सकी। पलाश अग्रवाल ने 20, अमित गोयल ने 19 तथा राहुल अग्रवाल ने 18 रनों का योगदान दिया। निलेश मानसिंघा को मैन ऑफ द मैच चुना गया। स्पर्धा के पुरस्कार गोपाल मोर, योगेश अग्रवाल, विनोद अग्रवाल, दिनेश मित्तल, सिद्धार्थ बाबू व अरविंद बागड़ी के आतिथ्य में वितरीत किए गए। विशेष अतिथि के रूप में राजेश बंसल, किशोर गोयल, राजू गर्ग, विभोर ऐरन, पिंटू मित्तल, दिप्ती अग्रवाल, मनोज बंसल, अभय आगरवाला व गोविंद सिंघल मौजूद थे। संचालन संजय बांकड़ा ने किया तथा आभार राजेश बंसल ने माना। इस स्पर्धा में कुल 2 लाख रुपए की इनामी राशि दी गई।
बराबरी पर समाप्त हुई मुख्य कुश्ती
इंदौर। सुपर कॉरिडोर पर हुए महादंगल में कुश्ती मुख्य कुश्ती मौसम खत्री व जसा पट्टी के मध्य बराबरी पर समाप्त हुई। यह दोनों ही पहलवान अनेक बार के भारत व हिंद केसरी रह चुके है। इस महामुकाबले में वह अपनी ख्याती के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाए। 30 मिनट के बाद यह मुकाबला बगैर किसी फैसले के समाप्त हो गया। प्रमुख कुश्तीयों में से एक नरसिंह यादव व ईरान के हमी पीटर के मध्य भी रोचक संघर्ष देखने को मिला। 10 मिनट के निर्धारित समय की समाप्ती के बाद अंकों के आधार पर इस मुकाबले का फैसला हुआ। जिसमें नरसिंह 2-0 से विजयी रहे। इस दंगल की सबसे रोचक व जोरदार भिड़ंत महाराष्ट्र के माऊली जमदाड़े व रूबल जीत के मध्य देखने को मिली। हजारों दर्शक इन दोनों के उम्दा दांव-पेंच देखकर मंत्रमुग्ध हो गए। 18 मिनट के संघर्ष के बाद माऊली ने रूबल को आसमान दिखाकर बाजी अपने नाम कर ली। युद्धवीर पहलवान व गगनदीप ने भी जोरदार प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने मुकाबले जीते। नरसिंह की पत्नी तथा अंतरराष्ट्रीय पहलवान शिल्पी ने रशिया की वोल्ह को चितकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। दंगल के पुरस्कार महापौर मालिनी गौड़, विधायक सुदर्शन गुप्ता, गोलू शुक्ला, मनस्वी पाटीदार, सावन सोनकर व संतोष गौर के आतिथ्य में वितरीत किए गए। अतिथियों ने इस दौरान वर्षों से कुश्ती में सेवा दे रहे ओम प्रकाश खत्री को लाइफटाइम अचिवमेंट के पुरस्कार से नवाजा। मप्र कुश्ती संघ के सचिव पप्पू यादव का भी अभिनंदन किया गया। स्मृति चिन्ह शुभम ठाकुर, गांधी भाऊ, चेतन अवस्थी, अमित सुनेल, शशांक यादव, दिग्विजय सिंह तथा प्रदीप चौहान ने वितरीत किए। संचालन धीरज ठाकुर ने किया तथा आभार चंदन सिंह बैस ने माना।

Hindi News / Indore / शिवमोती नगर के नाम खिताब

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.