Indore News : ई-नगर पालिका पोर्टल पर काम बंद करने की मांगी मंजूरी
इंदौरPublished: Jun 24, 2023 11:09:07 am
नगरीय विकास एवं आवास के प्रमुख सचिव को पत्र लिखे हो गया एक माह से ज्यादा का वक्त, नगर निगम
लगातार कर रहा प्रयास


Indore News : ई-नगर पालिका पोर्टल पर काम बंद करने की मांगी मंजूरी
इंदौर. ई नगर पालिका पोर्टल पर आए दिन होने वाली गड़बड़ी को देखते हुए नगर निगम ने इस पर काम बंद करने की मंजूरी नगरीय विकास एवं आवास के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर मांगी हैं। अभी तक मंजूरी नहीं मिली हैं, जबकि पत्र लिखे एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया हैं। वैसे, इंदौर में पोर्टल पर काम बंद करने के प्रयास में निगम लगा हुआ है क्योंकि भोपाल ने ई-नगर पालिका पोर्टल पर काम बंद करके अपना अलग से सॉफ्टवेयर बनाकर कार्य शुरू कर दिया हैं।