scriptApproval Sought To Stop Work On E-Municipality Portal | Indore News : ई-नगर पालिका पोर्टल पर काम बंद करने की मांगी मंजूरी | Patrika News

Indore News : ई-नगर पालिका पोर्टल पर काम बंद करने की मांगी मंजूरी

locationइंदौरPublished: Jun 24, 2023 11:09:07 am

Submitted by:

Uttam Rathore

नगरीय विकास एवं आवास के प्रमुख सचिव को पत्र लिखे हो गया एक माह से ज्यादा का वक्त, नगर निगम
लगातार कर रहा प्रयास

Indore News : ई-नगर पालिका पोर्टल पर काम बंद करने की मांगी मंजूरी
Indore News : ई-नगर पालिका पोर्टल पर काम बंद करने की मांगी मंजूरी
इंदौर. ई नगर पालिका पोर्टल पर आए दिन होने वाली गड़बड़ी को देखते हुए नगर निगम ने इस पर काम बंद करने की मंजूरी नगरीय विकास एवं आवास के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर मांगी हैं। अभी तक मंजूरी नहीं मिली हैं, जबकि पत्र लिखे एक महीने से ज्यादा का वक्त हो गया हैं। वैसे, इंदौर में पोर्टल पर काम बंद करने के प्रयास में निगम लगा हुआ है क्योंकि भोपाल ने ई-नगर पालिका पोर्टल पर काम बंद करके अपना अलग से सॉफ्टवेयर बनाकर कार्य शुरू कर दिया हैं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.