सेना भर्ती: प्रवेश परीक्षा के बाद र्ही शामिल हो पाएंगे भर्ती रैली में
इंदौरPublished: Feb 28, 2023 11:57:35 am
भारतीय सेना ने भर्ती पक्रिया में बदलाव किया है। अभी तक सीधे भर्ती रैली होती थी। लेकिन अब उम्मीदवारों को पहले सामान्य प्रवेश परीक्षा में शामिल होना होगा। इसके बाद तय अंक आने पर ही भर्ती रैली के लिए उम्मीदवार हकदार होंगे। सामान्य प्रवेश के लिए ऑन लाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिसके लिए 500 रुपए फीस होगी, जिसमें से 50 फीसदी राशि सेना वहन करेगी।


सेना भर्ती: प्रवेश परीक्षा के बाद र्ही शामिल हो पाएंगे भर्ती रैली में
डॉ. आंबेडकर नगर(महू).
कर्नल बलजीत सिंह ने बताया कि ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 से 15 मार्च तक भारतीय सेना की वेबसाइट पर खुला रहेगा। रजिस्ट्रेशन के लिए उम्मीदवार को आधार कार्ड और दसवीं के सर्टिफिकेट से रजिस्टर होना होगा। उम्मीदवार के पास पांच परीक्षा स्थानों के चयन करने का विकल्प होगा, विकल्पों में से परीक्षा स्थान दिया जाएगा। रजिस्ट्रेशन में परीक्षा शुल्क 500 रुपए होगा, जिसमें से 50 फीसदी सेना द्वारा वहन किया जाएगा। इस दौरान एक रोल नंबर भी मिलेगा। परीक्षा में बैठने के 10 से 14 दिन पहले जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर एडमिट कार्ड उपलब्ध हो जाएगा। प्रवेश पत्र की सूचना एसएमएस और रजिस्टर मेल आईडी पर भी भेजी जाएगी। परीक्षा केंद्र का सही पता एडमिट कार्ड में लिखा होगा। प्रवेश परीक्षा के अंकों के आधार पर ही भर्ती रैली में उम्मीदवार को मौका दिया जाएगा। भर्ती रैली की प्रक्रिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। अंतिम मेरिट ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा और शारीरिक टेस्ट के अंकों को मिलाकर तय की जाएगी।