इंदौर

शौचालयों में पानी की व्यवस्था करो…नहीं तो सस्पेंड

नर्मदा प्रोजेक्ट वालों की कामचोरी : निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त को मिली लापरवाही, सेट पर नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों को लगाई फटकार

इंदौरJan 21, 2019 / 10:22 am

Uttam Rathore

शौचालयों में पानी की व्यवस्था करो…नहीं तो सस्पेंड

इंदौर. स्वच्छता को लेकर सर्वेक्षण चल रहा है, लेकिन नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसर अपने काम के प्रति लापरवाही बरते हुए हैं। इसकी पोल उस समय खुली, जब निरीक्षण के दौरान आयुक्त को सार्वजनीक और सामुदायिक शौचालयों में नल तो लगे पाए पर पानी नहीं आ रहा था। उन्होंने सेट पर ही नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों को फटकार लगाने के साथ पानी की व्यवस्था करने के आदेश दिए। यह काम नहीं होने पर सस्पेंड करने की चेतावनी अलग दी।
शहर को खुले में शौच मुक्त यानी ओडीएफ घोषित कराने के लिए नगर निगम ने सुलभ के अलावा सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों के साथ पब्लिक यूरिनल टॉयलेट बनाए, ताकि लोग इधर-उधर जाने के साथ खुले में शौच और टॉयलेट नहीं करें। साथ ही गंदगी न फैले। स्वच्छ भारत मिशन के तहत शहर के प्रमुख मार्गों और बस्तियों में इनका निर्माण किया गया है। इनकी साफ-सफाई की जिम्मेदारी जहां क्षेत्रीय जोनल अफसर और मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक (सीएसआई) को सौंपी गई है, वहीं नल लगाकर पानी की व्यवस्था करने के लिए नर्मदा प्रोजेक्ट के अफसरों को लगाया गया है।
बाल्टी से भर रहे थे पानी
निगम के १९ जोनल ऑफिसों पर तैनात नर्मदा प्रोजेक्ट के सहायक यंत्री और उपयंत्रियों को शौचालयों के साथ टॉयलेट में पानी की व्यवस्था करना है। नर्मदा नहीं होने पर बोरवेल के जरिए व्यवस्था करना है, लेकिन इस काम में नर्मदा के सहायक यंत्री और उपयंत्री लापरवाही बरत रहे हैं, क्योंकि सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालयों में नल तो लगे हैं पर पानी की व्यवस्था नहीं है। इसकी पोल कल यानी रविवार को उस समय खुली, जब वार्ड-22 में आने वाले रविदास नगर का निरीक्षण करने निगमायुक्त आशीष सिंह पहुंचे। यहां पर शौचालयों की सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के दौरान उन्होंने देखा कि नल तो लगे हैं, लेकिन पानी नहीं आ रहा। लोगों को बाल्टी में पानी लेकर जाना पड़ रहा है।
व्यवस्था करने को कहा
यह देख सिंह पहले उन अफसरों पर भड़के, जो कि निरीक्षण के दौरान उनके साथ थे। साहब की नाराजगी को देख मौके पर मौजूद अफसरों ने कहा कि नर्मदा के अफसरों को कई बार पानी की व्यवस्था करने का कहा, लेकिन करते नहीं। आयुक्त ने तत्काल सेट पर नर्मदा के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव को तलब किया और पानी की व्यवस्था न करने वाले सहायक यंत्री सहित उपयंत्री को सस्पेंड करने की बात की। श्रीवास्तव को उन्होंने निर्देशित किया कि सभी १९ जोन के शौचालयों और टॉयलेट में पानी की व्यवस्था करो, वरना तुम्हारे खिलाफ भी कार्रवाई होगी। इस पर श्रीवास्तव ने व्यवस्था करने को कहा।
नंबर कम कराओगे क्या..?
शौचालयों और टॉयलेट में पानी की व्यवस्था न होने पर भड़के आयुक्त ने जिम्मेदार अफसरों से कहा कि जब तुम्हें मालूम है कि सर्वेक्षण चल रहा है, तो फिर लापरवाही क्यों बरत रहे हो? नंबर कम कराओगे क्या? सर्वे टीम को जरा सी भी गड़बड़ी मिली, तो नंबर कट जाएंगे। यह मालूम होने के बावजूद काम के प्रति लापरवाही ठीक नहीं। उन्होंने सेट पर अन्य अफसरों को भी सर्वेक्षण को लेकर व्यवस्था दुरुस्त रखने के आदेश दिए।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.