कोर्ट ने जारी किया IAS अधिकारी का गिरफ्तारी वारंट, टैक्स घोटाले का मामला
19 साल पुराने 8 करोड़ रुपए के टैक्स घोटाले के मामले में IAS अधिकारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी..

इंदौर. इंदौर कोर्ट ने IAS अधिकारी ललित दाहिमा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। 19 साल पुराने टैक्स घोटाले के मामले में कोर्ट ने ये गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। पांच साल तक समन को तामील नहीं करने के कारण IAS अधिकारी ललित दाहिमा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। बता दें कि अभी ललित दाहिमा सामान्य प्रशासन विभाग में उपसचिव हैं।
ये है पूरा मामला..
IAS अधिकारी ललित दाहिमा के खिलाफ जिस टैक्स घोटाले को लेकर गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है वो करीब 19 साल पुराना है। तब दाहिमा इंदौर मंडी में सचिव थे। आरोप है कि तब उन्होंने व्यापारिक फर्मों से साठगांठ कर 8 करोड़ रुपए का घोटाला किया था। साल 2004 में इस मामले की शिकायत इंदौर के तत्कालीन कलेक्टर मनीष सिंह ने शहर के एऱोड्रम थाने में दर्ज कराई थी। जिसके बाद मामला EOW को जांच के लिए दिया गया। करीब सात साल तक जांच चली और 28 दिसंबर 2011 को एलडीसी ओमप्रकाश कानूनगो सहित 23 फर्मों के खिलाफ मुख्य चालान पेश किया गया। दो साल बाद दिसंबर 2013 में भी मंडी के कुछ अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कोर्ट में धोखाधड़ी का चालान पेश किया गया। लेकिन तब दाहिमा को बचाते हुए उनका चालान नहीं पेश हुआ। वक्त गुजरता गया और तीन साल बाद अदालत में दाहिमा के खिलाफ पूरक चालान पेश करना ही पड़ा। करीब 5 साल का वक्त और गुजरने के बाद अब जब एक बार फिर कोर्ट के सामने मामला आया तो दाहिमा की ओर से उनके वकील ने तीन सप्ताह तक हाजिरी से छूट का अनुरोध किया जिस पर कोर्ट ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि आरोपी अभी तक कोर्ट में पेश नहीं हुआ है और पांच साल से समन तामील भी नहीं होने दे रहा है। कोर्ट ने IAS अधिकारी ललित दाहिमा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करते हुए EOW एसपी को आदेश दिए हैं कि दाहिमा को 19 फरवरी को कोर्ट में पेश किया जाए।
देखें वीडियो- महाकाल मंदिर की व्यवस्था देख भड़के सिंधिया
अब पाइए अपने शहर ( Indore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज