इंदौरPublished: Oct 12, 2023 07:32:44 am
Ashtha Awasthi
MP Vidhan Sabha Election 2023: विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने और अधिकतर प्रत्याशियों के नाम घोषित होने के साथ ही झंडे-बैनर दुकानों पर सजने लगे हैं। इस डिजिटल दौर में भी पार्टियों के बिल्ले, टोपी, टॉवेल, गमछे का क्रेज बरकरार है। राजबाड़ा और रानीपुरा की दुकानों पर चुनावी झंडे-बैनर और चिह्न सामग्री सज चुकी है।
चुनावी माहौल में झंडे-बैनर, मफलर, टोपी, बिल्ले न हों तो चुनावी माहौल फीका नजर आता है। चुनावी महासंग्राम में अब व्यापारी भी शामिल हो चुके हैं। गुजरात के साथ ही स्थानीय स्तर से भी सामग्री बाजार में पहुंची है। इस बार इंदौर में दिग्गज नेता मैदान में हैं। ऐसे में व्यापारी आस लगा रहे हैं कि उन्हें बड़े स्तर पर ऑर्डर मिलेगा।