scriptमध्य प्रदेश को आट्या-पाट्या स्पर्धा में कांस्य पदक | Atya Patya Tournament | Patrika News
इंदौर

मध्य प्रदेश को आट्या-पाट्या स्पर्धा में कांस्य पदक

३२वीं राष्ट्रीय जूनियर जूनियर आट्या-पाट्या स्पर्धा

इंदौरOct 12, 2019 / 11:21 am

Anil Phanse

मध्य प्रदेश को आट्या-पाट्या स्पर्धा में कांस्य पदक

मध्य प्रदेश को आट्या-पाट्या स्पर्धा में कांस्य पदक

इंदौर। चंडीगढ़ में खेली गई 32 वी राष्ट्रीय जूनियर बालक-बालिका आट्या-पाट्या स्पर्धा में मध्यप्रदेश की बालिका टीम ने कांस्य पदक अर्जित किया। मध्यप्रदेश आट्या-पाट्या एसोसिएशन के सचिव राजेश गौड़ ने बताया कि स्पर्धा में बालिका वर्ग में केरला प्रथम, पुडुचेरी द्वितीय तथा मध्य प्रदेश तृतीय स्थान पर रहा। बालिका टीम ने क्वार्टर फाइनल में मणिपुर को 2-0 से पराजित किया। संरक्षण में सिमरन मंगरोलिया, प्रेरिता साहू तथा आक्रमण में हिमानी पारख, अलंकृति कुशवाह ने अच्छा प्रदर्शन किया। सेमीफाइनल में पुडुचेरी ने मध्यप्रदेश को 2-0 से पराजय मिली। संरक्षण में सिमरन मंगरोलिया, अलंकृति कुशवाह तथा आक्रमण में प्रेरिता साहू, अश्वी मालवीय ने उम्दा खेल दिखाया। बालिका वर्ग तृतीय स्थान के लिए खेले गए मैच में मध्यप्रदेश में महाराष्ट्र को 2-0 से पराजित कर कांस्य पदक पर कब्जा किया। मध्य प्रदेश की ओर से सिमरन मंगरोलिया, खुशी पाटीदार, दीक्षा यादव ने संरक्षण तथा आक्रमण में अलंकृति कुशवाह, प्रेरिता साहू, अश्वी मालवीय ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मध्य प्रदेश ने बालिका वर्ग में ग्रुप के पहले मैच में कर्नाटक को 2-0 से, दूसरे मैच में चंडीगढ़ को 2-0 से, तीसरे मैच में वेस्ट बंगाल को 2-0 से तथा चौथे मैच में यूपी को 2-0 से पराजित किया था। बालक वर्ग में ग्रुप के पहले मैच में मध्यप्रदेश ने हिमाचल प्रदेश को 2-0 से, दूसरे मैच में उत्तर प्रदेश को 2-0 से, तीसरे मैच में बिहार को 2-0 से, लेकिन चौथे मैच में मप्र को कर्नाटक से 0-2 से हार मिली। मैचों में प्रतिक भैरवी, सिद्धार्थ मौर्य, आशीष सैनी, राज पाल, प्रतीक यादव, सिद्धार्थ मौर्य, अनुज खांडवे ने संरक्षण में तथा आक्रमण में आनंद चौधरी, जतिन मेहना, रिदम सिकरवार, अयान शेख, राज पाल, राज मंगरोलिया, प्रतीक भैरवे प्रदर्शन किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो