पांचवी मंजिल से कूदकर डॉक्टर ने दी जान
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार की दोपहर को अरविंदो अस्पताल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले डॉक्टर के पांचवी मंजिल से कूदने की सूचना मिली थी। पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तो साथी व हॉस्टल का स्टाफ युवक को गंभीर हालत में अस्पताल ले जा चुके थे जहां कुछ घंटों बाद इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान कश्यप पाटीदार निवासी सुसारी ग्राम कुक्षी जिला धार के तौर पर हुई है। कश्यप पाटीदार ने विदेश से एमबीबीएस किया था और दो महीने पहले ही अरबिंदो अस्पताल में एडमीशन लिया था। वो यहां से एमडी मेडिसिन की पढ़ाई कर रहा था और फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट था।
शाम ढलते ही औरत बन जाता है पति, लगाता है बिंदिया, लिपिस्टिक, पाउडर
आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं
पुलिस के मुताबिक युवक के कमरे से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है जिसके कारण आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। कमरे की दीवारों पर उसके जूतों के निशान मिले हैं और कपड़ों से कुछ कागज मिले हैं जो दिन के समय ड्यूटी से संबंधित थे। परिजन व दोस्तों ने किसी से भी किसी तरह का विवाद न होने की बात कही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।