script

ऑटो रिक्शा से सफर हुआ महंगा, रातों-रात बढ़ गए हैं रेट

locationइंदौरPublished: May 22, 2022 01:58:39 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

पहले किमी के 20 रुपए, फिर 17 रुपए प्रति किमी लगेगा किराया…..

auto_rickshaw_journey_will_be_safe_after_march_31.png

Auto rickshaw

इंदौर। परिवहन विभाग ने ऑटो रिक्शा का किराया बढ़ा दिया है। आदेश के तहत अब पहले किलोमीटर का किराया 20 रुपए और दूसरे किलोमीटर से 17 रुपए प्रति किलोमीटर किराया तय किया गया है। इसके पहले तक यह किराया 17 रुपए पहला किलोमीटर और बाद में हर किलोमीटर का 14 रुपए था। सीएनजी की कीमतें बढ़ने के बाद लंबे समय से रिक्शा चालक किराया बढ़ाने की मांग कर रहे थे।

इंदौर ऑटो रिक्शा चालक महासंघ के अध्यक्ष राजेश बिड़कर ने बताया कि पिछले 3 वर्षों से ऑटो रिक्शा का किराया नहीं बढ़ाया गया था जबकि ऑटो पार्ट्स, इंश्योरेंस, आरटीओ दंड राशि में बढ़ोतरी हो चुकी है। वहीं सीएनजी के दाम भी तीन वर्ष में 64.99 रुपए से बढ़कर 89.60 रुपए प्रति किलो हो चुके हैं।

परिवहन विभाग के आदेश अनुसार सुबह 6 से रात 10 बजे तक पहले किमी का किराया 20 रुपए और उसके बाद 17 रुपए किमी रहेगी। वहीं रात में 20 प्रतिशत के मान से अतिरिक्त किराया देना होगा। बता दें कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में सीएनजी 37.84 रूपये प्रति किलोग्राम है। महंगाई की मार झेल रहे देश में एक बार फिर ईंधन की कीमतों में उछाल आने के बाद वाहन चालकों की नींदे उड़ गई है। दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में पिछले 6 दिनों के दौरान दूसरी बार सीएनजी (CNG) के दाम बढ़े है।

कम हो गए हैं रेट

मध्य प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के दाम घट गए हैं. रविवार को राजधानी भोपाल में पेट्रोल के दाम 108.65 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 93.90 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गए. इसी तरह इंदौर में पेट्रोल 108.68 रुपये, डीजल 93.96 रुपये, ग्वालियर में पेट्रोल 108.54 रुपये, डीजल 93.80 रुपये, सागर में पेट्रोल 108.26 रुपये, डीजल 93.54 रुपये और रतलाम में पेट्रोल 108.43 रुपये और डीजल 93.72 रुपये पर पहुंच गए. जबलपुर में पेट्रोल के दाम घटकर 108 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 93 रुपये प्रति लीटर हो गए. यहां करीब 47 दिनों के बाद महंगाई से बड़ी राहत मिली है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8b0nqx

ट्रेंडिंग वीडियो