script

खुद जंग लडऩे के बाद 80 देशों में मिर्गी के प्रति शुरू किया जागरूकता अभियान

locationइंदौरPublished: Mar 29, 2019 02:51:00 pm

‘पर्पल डे’ : कनाडा की केसेडी के साथ डॉक्टर्स ने दिया जागरूकता संदेश

indore

खुद जंग लडऩे के बाद 80 देशों में मिर्गी के प्रति शुरू किया जागरूकता अभियान

इंदौर. इंदौर मिर्गी रोग विशेषज्ञ एसोसिएशन ने मिर्गी के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से पर्पल डे के अंतर्गत गुरुवार को जाल सभागृह से रीगल तिराहा तक रैली निकाली। इसमें डॉक्टर्स ने दुनिया के 80 देशों में मिर्गी रोग के बारे में जागरूकता अभियान चला रही कनाडा की 19 वर्षीय युवती केसेडी मेगन ने समाज में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने का संदेश दिया। एसोसिएशन की सचिव डॉ. वीवी नाडकर्णी ने बताया, केसेडी को 9 वर्ष की उम्र में पहली बार मिर्गी का दौरा पड़ा तो वे अवसादग्रस्त हो गई थीं। एक दिन उन्होंने टीवी पर कैंसर का विज्ञापन देखा और उससे प्रेरित होकर मिर्गी की रोकथाम के लिए भी जागरूकता अभियान चलाने का संकल्प लिया। पिछले 10 वर्षों से वे नोवासकोटिया एपीलेप्सी फाउंडेशन से जुडक़र पूरी दुनिया में सोशल मीडिया सहित विभिन्न प्रचार माध्यमों से मिर्गी के प्रति जागरूकता एवं भ्रांतियों को दूर करने का अभियान चला रही है। एसोसिएशन ने जाल सभागृह में गीता भवन हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ. आरके गौर की अध्यक्षता में परिसंवाद भी किया।

ट्रेंडिंग वीडियो