scriptB Com student commits suicide upset with woman writtern santimental sucide note to her mother | B.Com के छात्र ने सुसाइड नोट में मां से कही भावुक करने वाली बात, उस महिला का नाम भी बताया | Patrika News

B.Com के छात्र ने सुसाइड नोट में मां से कही भावुक करने वाली बात, उस महिला का नाम भी बताया

locationइंदौरPublished: Aug 14, 2023 05:49:50 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

आत्महत्या से पहले निहाल ने सुसाइड नोट में लिखा- प्यारी मां मेरी कमी कभी महसूस मत करना…।

Student sucide case indore
B.Com के छात्र ने सुसाइड नोट में मां से कही भावुक करने वाली बात, उस महिला का नाम भी बताया

मध्य प्रदेश के इंदौर शहर के एमआइजी थाना इलाके में एक छात्र द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। घटना की जानकारी लगते ही मौके पहुंची पुलिस को शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें छात्र ने आत्महत्या करने के कारणों की बात लिखी है। फिलहाल, पुलिस ने पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए असप्ताल रवाना कर दिया है। साथ ही, सुसाइड नोट के आधार पर मामले की जांच शुरु कर दी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.