scriptइन्वेस्टर्स समिट में इन्हें मिला आमंत्रण, स्वीकार किया न्यौता | baba ramdev and Ruia with 370 VIP guests will coming in global investors summit 2016 at indore | Patrika News

इन्वेस्टर्स समिट में इन्हें मिला आमंत्रण, स्वीकार किया न्यौता

locationइंदौरPublished: Oct 17, 2016 12:34:00 pm

Submitted by:

Kamal Singh

प्रदेश की संस्कृति और पर्यावरण की खूबसूरत विविधता से सरकार समिट में निवेशकों को आकर्षित करेगी। पर्यटन विभाग ने प्रदेश की ब्रांडिंग का विस्तृत खाका तैयार किया है

baba ramdev and  Ruia with 370 VIP guests will com

baba ramdev and Ruia with 370 VIP guests will coming in global investors summit 2016 at indore


शैलेंद्र चौहान. संदीप पारे @ भोपाल/इंदौर. ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट (जीआईएस) में उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, साइरस मिस्त्री और आदि गोदरेज के प्रतिनिधि शामिल होंगे। जीआईएस के लिए 370 अतिविशिष्ट अतिथियों की सहमति मिली है। मुकेश अंबानी उस समय विदेश में होंगे, जबकि उनके छोटे भाई अनिल ने निमंत्रण स्वीकार कर लिया है। उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि जीआईएस में आने वाले उद्योगपतियों से चर्चा चल रही है।

यह भी पढ़ें
ग्लोबल इंवेस्टर समिट : हर महीने इंदौर आ रही 100 करोड़ से ज्यादा की निवेश योजना

उधर, समिट और सीईओ कॉनक्लेव को लेकर उद्योग विभाग ने प्रशासन को 370 अतिविशिष्ट अतिथियों की सूची सौंपी है। इसमें 13 केंद्रीय मंत्रियों के भी नाम हैं। निवेशकों के साथ नामी कंपनियों के चेयरमैन, सीईओ और विदेशी राजदूत, प्रतिनिधि मंडल के सुरक्षा के प्रबंध करने को कहा है।



लोकेशन दिखाकर निवेशक आकर्षित करेगा पर्यटन विभाग
प्रदेश की संस्कृति और पर्यावरण की खूबसूरत विविधता से सरकार समिट में निवेशकों को आकर्षित करेगी। पर्यटन विभाग ने प्रदेश की ब्रांडिंग का विस्तृत खाका तैयार किया है। पारंपरिक के साथ नई लोकेशन भी खोजी गई हैं। इसमंे झाबुआ के आदिवासी संस्कृति और खान-पान की ब्रांडिंग होगी, वहीं इंदौर के आसपास नर्मदा, चोरल, माही जैसी नदियों पर वाटर टूरिज्म को प्रमोट करने की योजना है।


 mukesh ambani and anil ambani 4g not coming in global investors summit 2016 at indore

सरकार की मंशा फॉरेन टूरिस्ट को प्रदेश लाने के लिए टूरिस्ट स्पॉट पर पांच सितारा सुविधाएं विकसित करने की है।इसे लेकर सीएम शिवराजसिंह चौहान की यूरोप यात्रा के दौरान वहां की बड़ी कंपनियों से चर्चा हुई है। उद्योग मंत्री राजेन्द्र शुक्ल के मुताबिक समिट का जोर रोजगारोन्मुख क्षेत्रों मंे निवेश पर है। सागर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, खजुराहो, पचमढ़ी, भोपाल, जबलपुर की लोकेशन बता रहे हैं।

यह भी पढ़ें
मैदान में उतरे खिलाड़ी, फैंस के उत्साह ने कुछ यूं बढ़ाया हौसला


इनसे भी मिली स्वीकृति
बाबा कल्याणी (भारत फोर्ज), अभय फिरोदिया (फोर्स मोटर्स), आचार्य बालकृष्णा (पतंजलि), अजय पिरामल (पिरामल इंटरप्राइजेस), तुलसी तांती (सुजलान), वेनुगोपाल धूत (वीडियोकॉन), नरेश त्रेहान (मेंदाता), विक्रम किर्लोस्कर (टोयटा-किर्लोस्कर), किशोर बियाणी (फ्यूचर), श्रीचंद हिंदुजा (हिंदुजा समूह), राना कपूर (यश बैंक), राजीव मोदी (केडिला), राहुल मुंजाल (हीरो एनर्जी), योगेश देवेश्वर (आईटीसी), राजेंद्र गुप्ता (ट्राईडेंट), सुभाष चंद्रा (जीटीवी), बीके गोयनका (वेलस्पम), रघुपति सिंघानिया (जेके टायर लिमिटेड), सिराज चौधरी (कारगिल इंडिया), शोभना कामायनी (सीआईआई), पुनीत डालमिया (डालमिया इंडिया), रवि झुनझुनवाला (हेग लि.), वीके अरोरा (एलटी फूड्स), केआर गुप्ता (ल्युपिन), अमरीश पटेल (नरसीमोंजी), स्वाति मजुमदार (सिम्बायोसिस), विवेक जैन (आईनाक्स एनर्जी), जेपी अग्रवाल (सूर्या रोशनी), पी मुकुंदन (टाटा केमि.), सतीश पई (हिंडाल्को लिमिटेड), दिलीप गौर (ग्रेसिम इंडस्ट्रीज)।

baba ramdev and Ruia with 370 VIP guests will com
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो