script

धीमाही, केया व प्रिशा दूसरे दौर में

locationइंदौरPublished: Jul 12, 2018 11:22:45 am

Submitted by:

Anil Phanse

धीमाही, केया व प्रिशा दूसरे दौर में

badminton-chapmionship

धीमाही, केया व प्रिशा दूसरे दौर में

इंदौर। मेडीकेप्स इंटरनेशनल स्कूल में राज्य सबजूनियर रैंकिंग बैडमिंटन स्पर्धा का आगाज हुआ। प्रारंभिक मुकाबलों में इंदौर के अथर्व$ रावत, केया चंदानी, प्रिशा गुप्ता व धीमाही चौहान ने प्रभावी जीत दर्ज करते हुए दूसरे दौर में प्रवेश किया। स्पर्धा के पहले दिन 100 से अधिक मुकाबले खेले गए। ऐली स्पोट्र्स के तत्वावधान में हो रही इस स्पर्धा में 13 वर्ष बालक एकल वर्ग में इंदौर के अथर्व रावत ने देवास के यश खंडेलवाल को 8-15, 15-8, 15-12 से, ग्वालियर के आयुष यादव ने इंदौर के हिमांशु को 15-13, 15-11 से, इंदौर के सार्थक छाबरिया ने होशंगाबाद के जयवर्धन सिंह चौहान को 15-14, 15-14 से, सागर के पार्थ दुबे ने इंदौर के यश वर्मा को 15-6, 15-8 से, इंदौर के संजोग खुराना ने सतना के सुरज त्रिपाठी को 15-3, 15-3 से पराजीत किया। 15 वर्ष बालक वर्ग में इंदौर के सानिध्य यादव ने भोपाल के सार्थक को 15-4, 15-2 से, इंदौर के गीत तलाटी ने मंडला के ऋषि को 15-1, 15-5 से, देवास के रबजोतसिंह खनूजा ने भोपाल के भूपेन्द्र वर्मा को 15-6, 15-5 से, उज्जैन के पार्थ शर्मा ने इंदौर के अक्षीत उपाध्याय को 15-10, 15-12 से, नीमच के कपिल सिंगा ने इंदौर के विराज धवन को 15-8, 15-12 से हराकर दूसरे दौर मे प्रवेश किया। 15 वर्ष बालिका एकल वर्ग में इंदौर की केया चंदानी ने नीमच की दीया को 15-7, 15-5 से तथा 13 वर्ष बालिका वर्ग में इंदौर की अरीशा बलीयान ने मंडला की अंकिता सिंगोर को 15-9, 15-7 से, इंदौर की धीमाही चौहान ने नीमच की भाव्या को 15-4, 15-11 से परास्त कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। इंदौर की प्रिशा गुप्ता ने भी जीत दर्ज कर दूसरे दौर में प्रवेश किया। इसके पूर्व स्पर्धा का शुभारंभ एसडीएम अदिति गर्ग, मप्र बैडमिंटन संगठन के सचिव अनिल चौघुले, मेडीकेप्स के डायरेक्टर गोपाल अग्रवाल तथा मुख्य निर्णायक बृजेश गौड़ के आतिथ्य में किया गया। संचालन रजनीश जैन ने किया तथा आभार प्राचार्य मनोज वाजपेयी ने माना।
ताइक्वांडो के दो माह का शिविर समाप्त
इंदौर। जिला ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित दो माह का ताइक्वांडो शिविर खत्म हो गया। समापन समारोह बैराठी कॉलोनी स्थित गुरुद्वारे व वैदिक बाल निकेतन पर किया गया। इस अवसर पर सीनियर खिलाडिय़ों की बेल्ट परीक्षा भी हुई, जिसमें 65 खिलाडिय़ों ने परीक्षा दी। इस अवसर पर मप्र ताइक्वांडो संघ के चेयरमैन वीरेंद्र व्यास, वरीष्ठ प्रशिक्षक यशवंत मेवाड़ा उपस्थित थे। बेल्ट परीक्षा में निशिका ठाकुर, रॉबिन सिंह, राजीव सिंह, स्नेहा सोनकर, प्रशिक्षक तन्मय मेवाड़ा, कमलेश प्रजापति ने उम्दा प्रदर्शन किया। प्रशिक्षक विक्की दांडे व अविनाश राठौर भी उपस्थित थे। संचालन विद्या दुबे ने किया तथा आभार अशोक राठौर ने माना।

ट्रेंडिंग वीडियो