scriptभोपाल से आ रही प्रतिबंधित दवाइयां, जांच में जुटी पुलिस | ban medicine supply bhopal | Patrika News

भोपाल से आ रही प्रतिबंधित दवाइयां, जांच में जुटी पुलिस

locationइंदौरPublished: Apr 15, 2019 11:18:45 am

Submitted by:

Lakhan Sharma

– नेटवर्क ढूंढ़ रही पुलिस,
– तीनों आरोपितों से पूछताछ

crime

पुलिस ने लूट के 17 हजार रुपये, दो बाइक, तमंचा, कारतूस व देशी शराब बरामद किया

 

इंदौर।
क्राइम ब्रांच ने कल एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों से बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित नशीली दवाइयां जब्त की हैं जो अमानक रूप से बेचने के लिए लाई गई थीं। क्राइम ब्रांच अब इसका नेटवर्क तलाशने में लगी है कि और कौन-कौन लोग इसमें शामिल हैं और कहां से यह दवाएं आ रही हैं। कारण है कि पूर्व में भी कई आरोपित पकड़ा चुके हैं, लेकिन यह गौरखधंधा बंद नहीं हो रहा है। आरोपितों से पूछताछ में सामने आया है कि भोपाल से दवाएं आती हैं, पुलिस अब नेटवर्क खंगाल रही है।

एएसपी रुचिवर्धन मिश्र ने इन दिनों पुलिस की सभी ईकाइयों को इस तरह की कार्रवाई के निर्देश दे रखे हैं। इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच एएसपी अमरेंद्र सिंह और उनकी टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि तीन लोग एक ऑटो क्र. एमपी 09 आर 8105 मे गुटकेश्वर मंदिर के पास प्रतिबंधित नशीली दवा अल्प्राजोलम एवं डॉ. रेड्डी सीरप अवैध रूप से बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। टीम ने जब दबिश दी तो इमरान पिता कारी खान, इरफान पिता इकबाल और अजहर पिता मेहमूद खान को यहां पकड़ा। इनके ऑटो की जांच की गई तो इसमें 100 बोटल डॉ. रेड्डी सीरप तथा अल्प्राजोलम बीकाम 0.5 की कुल 360 टेबलेट बरामद हुईं। डॉ. रेड्डी सीरप की प्रत्येक बोटल 100 एमएल की है जिसमें कोडिन फॉस्फेट है। उपरोक्त प्रतिबंधित दवाओं के संबंध में लाइसेंस मांगने पर आरेापित बता नहीं पाए। पुलिस ने इसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया। इमरान सदर बाजार का निवासी है। उसने पुलिस को बताया कि वह पिछले एक साल से यह कारोबार कर रहा है। खास बात है कि १० गुना अधिक कीमत में यह नशीली दवाएं बेची जाती थीं। आरोपित इरफान ने बताया कि वह रेडीमेड कपड़े का काम करता है तथा पिछले चार पांच सालों से वह यह काम कर रहा है। भोपाल से यह नशा आने की बात सामने आई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो