इंदौरPublished: Jan 08, 2023 08:50:43 am
deepak deewan
सुपर कारिडोर की एक लेन बंद, कई जगह का ट्रैफिक डायवर्ट।
इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए शहर में तैयारियां पूर्ण हो गई हैं. यहां आ रहे वीआइपी और अतिथियों को परेशानी ना हो, इसके लिए कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्शन किया गया है। खंडवा रोड से भारी वाहनों को रोक दिया गया है। इधर सुपर कारिडोर से एमआर-10 होते हुए बायपास जाने वाले मार्ग पर भी माल वाहन और भारी वाहनों को रोका गया है।