scriptBan on vehicles on Khandwa road for NRI convention | एनआरआई सम्मेलन के लिए खंडवा रोड पर वाहनों पर बैन, कई अहम रास्ते कर दिए बंद | Patrika News

एनआरआई सम्मेलन के लिए खंडवा रोड पर वाहनों पर बैन, कई अहम रास्ते कर दिए बंद

locationइंदौरPublished: Jan 08, 2023 08:50:43 am

Submitted by:

deepak deewan

सुपर कारिडोर की एक लेन बंद, कई जगह का ट्रैफिक डायवर्ट।

 

bans_8jan.png

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए शहर में तैयारियां पूर्ण हो गई हैं. यहां आ रहे वीआइपी और अतिथियों को परेशानी ना हो, इसके लिए कई जगहों पर ट्रैफिक डायवर्शन किया गया है। खंडवा रोड से भारी वाहनों को रोक दिया गया है। इधर सुपर कारिडोर से एमआर-10 होते हुए बायपास जाने वाले मार्ग पर भी माल वाहन और भारी वाहनों को रोका गया है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.