लिव इन पार्टनर से विवाद के बाद सुसाइड
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक लसूड़िया थाना इलाकी शालीमार टाउनशिप में शगुन सचदेवा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। शगुन मूल रूप से दिल्ली की रहने वाली थी और इंदौर में अपने लिव इन पार्टनर के साथ रहती थी। वो फिलहाल में पुणे स्थित बैंक ऑफ न्यूयॉर्क में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट के पद पर पदस्थ थी। शुरुआती तफ्तीश में पता चला है कि शगुन लिव इन पार्टनर अक्षय भाटिया को भी अपने साथ पुणे ले जाना चाहती थी लेकिन अक्षय अपने माता-पिता को छोड़कर नहीं जाना चाहता था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच दो दिन पहला विवाद हुआ था। बुधवार की रात भी दोनों के बीच कहासुनी हुई थी जिसके बाद अक्षय अलग कमरे में सोने चला गया था और उसके माता-पिता दूसरे कमरे में सो रहे थे। इसी दौरान देर रात शगुन ने घर के एक कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
बिलखता रहा मासूम और मां की आबरू लूटता रहा सहेली का 'शैतान' पति
अक्षय ने दी पुलिस को सूचना
सुबह जब अक्षय शगुन के कमरे में पहुंचा तो उसे फांसी पर लटका देखा जिसके बाद उसने तुरंत पुलिस और दिल्ली में रहने वाले शगुन के पिता को फोन लगाकर सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की तफ्तीश शुरु की। वहीं शगुन के पिता का कहना है कि अक्षय और शगुन में हमेशा विवाद होते रहते थे उन्होंने दोनों को कई बार समझाने की कोशिश भी की लेकिन जब वो नहीं माने तो उनने बोलना ही छोड़ दिया।
देखें वीडियो- बोरवेल में गिरा 4 साल का बच्चा, 150-200 फीट गहरा है बोर