मालूम हो, बैंक कर्मचारी और अधिकारियों की यूनियनें लंबे समय से निजीकरण, बैंकों में आउटर्सोसिंग कर्मियों से काम लेने का विरोध कर रही हैं। बैंकों में 5 दिन कार्यदिवस सहित कई मांगें हैं। इन मांगों को लेकर ही कुछ यूनियन ने 28 और 29 मार्च को बैंकों में हड़ताल प्रस्तावित की है। उधर, 26 मार्च को माह के चौथे शनिवार का अवकाश है, जबकि 27 मार्च को रविवार है। ऐसे में दो दिन की छुट्टी से बैंक बंद रहेंगे। दो दिन हड़ताल होने से बैंकों में कामकाज प्रभावित होने की संभावना है। हालांकि बैंक अधिकारियों का कहना है कि हड़ताल से बैंक में काम प्रभावित नहीं होगा।
हड़ताल से करोड़ों का कारोबार होगा प्रभावित
बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों की हड़ताल से जहां करोड़ों का कारोबार प्रभावित होगा, वहीं उपभोक्ताओं को भी परेशानी उठानी पड़ेगी। वहीं, एटीएम में पैसों की कमी न हो इसके लिए बैंकों ने प्लान बनाया है। बैंक अफसरों के मुताबिक हड़ताल के दौरान एटीएम में पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी।
बैंक अधिकारियों व कर्मचारियों की हड़ताल से जहां करोड़ों का कारोबार प्रभावित होगा, वहीं उपभोक्ताओं को भी परेशानी उठानी पड़ेगी। वहीं, एटीएम में पैसों की कमी न हो इसके लिए बैंकों ने प्लान बनाया है। बैंक अफसरों के मुताबिक हड़ताल के दौरान एटीएम में पैसों की कमी नहीं आने दी जाएगी।