scriptराष्ट्रीय बास्केटबॉल स्पर्धा की तैयारी पूर्ण | Basketball Tournament | Patrika News

राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्पर्धा की तैयारी पूर्ण

locationइंदौरPublished: Nov 21, 2019 12:04:34 pm

Submitted by:

Anil Phanse

विदेशी टीमें इन्दौर पहुंची

राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्पर्धा की तैयारी पूर्ण

राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्पर्धा की तैयारी पूर्ण

इन्दौर। ऐनी बिसेंट स्कूल द्वारा आयोजित सीबीएसई राष्ट्रीय बास्केटबॉल स्पर्धा आज से शुरू होगी। इस स्पर्धा की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है। स्पर्धा में भाग लेने वाली सभी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय टीमें इन्दौर पहुंच चुकी हैं। दस्तावेजों की जांच का कार्य देर रात तक चल रहा था। सारे निर्णायक व टेक्निकल ऑब्जर्वर भी इन्दौर पहुंच चुके हैं। आज दुबई व शारजाह की टीम ने ग्राउंड पर पहुंचकर अभ्यास में पसीना बहाया। स्पर्धा का औपचारिक उद्घाटन सुबह 11 बजे हुआ। जिसमें सांस्कृतिक कार्यक्रम व आर्मी की बैंड धुन पर मार्च-पास्ट होगा। इससे पहले वुडन कोर्ट का शुभारभ पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन द्वारा बास्केटबॉल के नवनिर्मित परिसर में का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर अतिथि का स्वागत अविनाश आनंद, भूपेन्द्र बंडी, कुलविंदर सिंह गिल, लक्ष्मीकांत पटेल, सुनील हार्डिया, कुलदीप हार्डिया आदि ने किया। इस अवसर पर महाजन ने कहा कि मैं बास्केटबॉल ट्रस्ट को विगत 25 वर्षों से देख रही हूं। ये जुझारू ट्रस्टी कई परेशानियों का सामना करते हुए भी बास्कटबॉल खेल को सेवा में लगे हुए हैं। नवनिर्मित वुडन कोर्ट की सम्पूर्ण जानकारी आयुषी डोसी ने दी । इस वुडन फ्लोर में कनाडा की नेपन वुड का इस्तेमाल किया गया है। इसकी लागत 40 लाख रूपय है। जिसे कॉर्पोरेशन एरिया बारकेटबॉल ट्रस्ट के द्वारा बनवाया गया है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो