scriptअंजु देवी स्पोट्र्स एकेडमी के नाम खिताब | Basketball Tournament | Patrika News

अंजु देवी स्पोट्र्स एकेडमी के नाम खिताब

locationइंदौरPublished: Mar 17, 2020 11:30:40 am

Submitted by:

Anil Phanse

मैत्री बास्केटबॉल मुकाबला

अंजु देवी स्पोट्र्स एकेडमी के नाम खिताब

अंजु देवी स्पोट्र्स एकेडमी के नाम खिताब

इंदौर। खंडवा रोड स्थित जेजे पब्लिक स्कूल में मैत्री बास्केटबॉल व वॉलीवॉल मैच का आयोजन किया गया था, जिसमें पूर्व खिलाडिय़ों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। अंजू देवी स्पोट्र्स एकेडमी की टीम दोनों मैचों में विजेता रही। अरुण उपाध्याय व राजेन्द्र चिमनानी का प्रदर्शन सराहनीय रहा। पुरस्कार स्कूल के संचालक अनिल फतेहचंदानी के आतिथ्य में वितरित किए गए। स्पोटर््स एकेडमी में अनेक खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता है और नियमित स्पर्धाओं का आयोजन भी किया जाता है।
महू अभिभाषक संघ के चुनाव 20 को
अभिभाषक संघ चुनाव की सरगर्मी जारी है। इस बीच नाम वापसी के बाद अध्यक्ष पद पर त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है। वहीं दूसरे महत्वपूर्ण सचिव पद पर आमने सामने का रोचक चुनाव होगा। बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर उम्मीद्वारों ने अपना जनसंपर्क को और अधिक गति दे दी है। अध्यक्ष पद पर मुख्य मुकाबला पूर्व अध्यक्ष मनीष जायसवाल व पूर्व शासकीय अधिवक्ता स्वदेशदत्त पांडे के बीच है, लेकिन तीसरे उम्मीदवार श्रीकृष्ण वर्मा दोनों के वोटों में सेंधमारी कर सकते हैं। इसी तरह सचिव पद के लिए स्वतंत्रसिंह पंवार व मुकेश जरिया के बीच सीधा मुकाबला है। जबकि उपाध्यक्ष व सह सचिव पद पर त्रिकोणीय संघर्ष की चर्चा है। इस चुनाव में करीब 258 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे।
 
 
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो