टीआई-एसआई को बताया मौत का जिम्मेदार
बीबीए स्टूडेंट आकाश बडिया ने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। परिजन जब कमरे में पहुंचे तो आकाश फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। तुरंत परिजन ने घटना की सूचना एरोड्रम थाने को दी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरु की। पुलिस के मुताबिक घटनास्थल से आकाश का मोबाइल मिला है जिसमें उसने सुसाइड करने से पहले एक स्टेटस डाला था और उसमें चंदन नगर थाने के एसआई विकास शर्मा और टीआई दिलीप पुरी को अपनी मौत के लिए जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने मोबाइल जब्त कर जांच शुरु कर दी है।
पति-पत्नी और सौतन का ये मामला जानकर हैरान रह जाएंगे आप

पुलिस 'अंकल' से परेशान होकर दी जान
मृतक आकाश के परिजन ने बताया कि एक लड़की को लेकर एसआई विकास शर्मा आकाश को परेशान कर रहा था। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को आकाश अपनी एक महिला मित्र के साथ कॉलेज से घूमने के लिए गया था। एसआई विकास शर्मा खुद को उस लड़की का रिश्तेदार (चाचा) बताता है और उस दिन उसने आकाश को लड़की के साथ देख लिया था। जिसके बाद पकड़कर उसे थाने ले गया और झूठे केस में फंसाने के साथ ही परिवार को परेशान करने की धमकी देते लड़की से दूर रहने के लिए कहा था, इसी के बाद से आकाश काफी तनाव में था।
देखें वीडियो- 20 मिनिट में बनाई मास्टर चाबी और 10 सेकेंड में खोल दिया पुलिस की गाड़ी का लॉक