scriptइंदौर में छलका बीसीसीआई के पुराने बॉस का दर्द | BCCI's old boss pained in Indore | Patrika News

इंदौर में छलका बीसीसीआई के पुराने बॉस का दर्द

locationइंदौरPublished: Oct 19, 2019 03:30:35 pm

– एन. श्रीनिवासन बोले, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष-सचिव पॉवर लेस
 

इंदौर में छलका बीसीसीआई के पुराने बॉस का दर्द

इंदौर में छलका बीसीसीआई के पुराने बॉस का दर्द

इंदौर. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे एन. श्रीनिवासन का शुक्रवार को दर्ज छलका। देश में क्रिकेट सुधार को लेकर जस्टिस आरएम लोढ़ा कमेटी के सुझावों के आधार पर सुप्रीम कोर्ट के सख्त आदेशों को बाद श्रीनिवासन सहित क्रिकेट की राजनीति से जुड़े दिग्गजों को अपनी कुर्सियां छोडऩा पड़ी थी। दुनिया के सबसे रईस बोर्ड की मुख्य कुर्सी को मजबूरी में छोडऩे की पीड़ा एन. श्रीवासन ने सार्वजनिक रूप से जाहिर की। मैग्नीफिसेंट मप्र में शिरकत करने आए इंडिया सीमेंट के प्रमुख श्रीनिवासन ने रियल स्टेट एंड अर्बन मोबिलिटी सेशन में भी हिस्सा लिया। कार्यक्रम संचालक और पत्रकार श्रीनिवासन जैन ने उनका परिचय क्रिकेट के पूर्व प्रशासन के रूप में जैसे ही कराया उन्होंने का सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद बीसीसीआई की हालत यह हो गई है कि उसके अध्यक्ष और सचिव के पाद अब कोई पॉवर नहीं रहा है। सीओए के रूप में बीसीसीआई को जो कर्मचारी है वह ज्यादा ताकतवर है। सौरभ गांगुली के नया अध्यक्ष बनने को लेकर भी उन्होंने अनमना सा जवाब दिया। उद्योग की बात भूल क्रिकेट में बोलने पर उन्हें रोका गया और वे फिर प्रदेश की उद्योग से जुड़ी नीतियों पर बोलने लगे। इस दौरान उन्होंने देश में मंदी जैसे कोई हालत नहीं होने की बात कही। मुख्यमंत्री कमलनाथ से उनके पुराने रिश्तों की बात करते हुए कहा पहले वे मुझे कहते थे आपकी कंपनी का नाम इंडिया सीमेंट है लेकिन आप तो सिर्फ साउथ इंडिया के ही बनकर रह गए हैं। इसलिए अब हम मप्र में निवेश कर रहे हैं।उन्होंने कहा हमारी कंपनी मप्र में करीब 3 हजार करोड़ का निवेश कर रहे हैं। दमोह और खंडवा में हम काम शुरू कर रहे हैं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो