script

घरों में शांति से रहो, नहीं तो रासुका में कार्रवाई

locationइंदौरPublished: Jun 01, 2020 09:27:22 am

Submitted by:

Manish Yadav

-बदमाशों को एसपी की चेतावनी, जूनी इंदौर का बदमाश हुई कार्रवाई
 

इंदौर। लॉकडाउन के साथ ही अपराध बढऩे की संभावना को देखते हुए पुलिस ने सख्ती शुरू कर दी है। एसपी ने साफ कर दिया है कि घरों में शांति से रहें या फिर सीधे रासुका की कार्रवाई झेलने के लिए तैयार हो जाएं। जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के बदमाश के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई भी कर दी गई है।
एसपी महेशचंद्र जैन ने बताया कि पुलिस ने थानों पर बुलाकर बदमाशों को समझाईश दी है कि वह अपराध नहीं करें, लेकिन कुछ बदमाश इसके बाद भी नहीं मान रहे हैं। ऐसे आदतन बदमाश जो बार-बार अपराध कर रहे हैं उनके खिलाफ अब सख्त कार्रवाई की जा रही है। साफ कर दिया गया कि अब अपराध न करके घरों में शांति से रहें, लेकिन इसके बाद भी अगर अपराध करते हैं तो उनके खिलाफ उस अपराध के तहत तो कार्रवाई की ही जाएगी। इसके साथ ही रासुका के तहत भी कार्रवाई होगी। आज जूनी इंदौर थाना क्षेत्र के बदमाश का एनएसए का वारंट तामिल कराया गया है। शातिर बदमाश राजेश उर्फ छू को गिरफ्तार किया गया है। उसके खिलाफ ४० के लगभग अपराध हैं। हाल ही में उसने फिर एक वारदात की है। इसके चलते उसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। आज उसे दूसरे जिले की जेल में भेज दिया जाएगा।

ट्रेंडिंग वीडियो