महिला के बेटे को ब्लैकमेल करने का प्रयास
एक युवक ने भी क्राइम ब्रांच को शिकायत की। युवक की मां फैशन डिजाइनिंग का काम करती है। उनके नाम से लोन डिफाल्टर होने का कॉल कर रुपए जमा करने के लिए कहा। जब युवक ने कहा कि उनकी मां ने कोई लोन नहीं लिया है तो सोशळ मीडिया से लिए फोटो को अश्लील बनाकर उसे भेज दिया और वायरल करने की धमकी देने लगे। हालांकि उसने कोई राशि नहीं दी और सीधे पुलिस के पास पहुंचा जिसके बाद वह नंबर बंद हो गया। अभी जांच चल रही है।
एक युवक ने भी क्राइम ब्रांच को शिकायत की। युवक की मां फैशन डिजाइनिंग का काम करती है। उनके नाम से लोन डिफाल्टर होने का कॉल कर रुपए जमा करने के लिए कहा। जब युवक ने कहा कि उनकी मां ने कोई लोन नहीं लिया है तो सोशळ मीडिया से लिए फोटो को अश्लील बनाकर उसे भेज दिया और वायरल करने की धमकी देने लगे। हालांकि उसने कोई राशि नहीं दी और सीधे पुलिस के पास पहुंचा जिसके बाद वह नंबर बंद हो गया। अभी जांच चल रही है।
वाट्सऐप डीपी अथवा सोशल मीडिया से लेते है फोटो, पुलिस की सलाह- किसी दबाव में न आए
डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल के मुताबिक, फर्जी लोन भरने के लिए दबाव बनाने व अश्लील फोटो बनाकर धमकाने के कुछ मामले सामने आए है। जांच में पता चला कि भरतपुर, राजस्थान का मेवात गिरोह इस तरह की हरकत कर रहा है। वाट्सऐप डीपी अथवा सोशल मीडिया से संबंधित के फोटो निकालकर हरकत करते है। पहले सैक्सटॉर्शन में भी यहीं गिरोह काम कर रहा था। लोगों को सलाह दी जाती हैै कि इस तरह की किसभी धमकी से डरे नहीं और सीधे पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 7049124445 पर सूचना दें।
डीसीपी क्राइम निमिष अग्रवाल के मुताबिक, फर्जी लोन भरने के लिए दबाव बनाने व अश्लील फोटो बनाकर धमकाने के कुछ मामले सामने आए है। जांच में पता चला कि भरतपुर, राजस्थान का मेवात गिरोह इस तरह की हरकत कर रहा है। वाट्सऐप डीपी अथवा सोशल मीडिया से संबंधित के फोटो निकालकर हरकत करते है। पहले सैक्सटॉर्शन में भी यहीं गिरोह काम कर रहा था। लोगों को सलाह दी जाती हैै कि इस तरह की किसभी धमकी से डरे नहीं और सीधे पुलिस की हेल्पलाइन नंबर 7049124445 पर सूचना दें।