scriptत्यौहारी दौर में ऑनलाइन शापिंग में लुभावने ऑफर के जरिए हो रही ठगी, सावधान रहे | Be careful, online cheters are active in festival period | Patrika News

त्यौहारी दौर में ऑनलाइन शापिंग में लुभावने ऑफर के जरिए हो रही ठगी, सावधान रहे

locationइंदौरPublished: Oct 24, 2021 04:08:31 pm

पुलिस के पास पहुंची शिकायतें
 

त्यौहारी दौर में ऑनलाइन शापिंग में लुभावने ऑफर के जरिए हो रही ठगी, सावधान रहे

त्यौहारी दौर में ऑनलाइन शापिंग में लुभावने ऑफर के जरिए हो रही ठगी, सावधान रहे

इंदौर. त्यौहारी दौर में ऑनलाइन शापिंग में लुभावने ऑफर का झांसा देकर ठगी की जा रही है। एक महिला ने सोशल मीडिया पर सोफा सेट पर 50 प्रतिशत डिस्काउंट का ऑफर देख 16 हजार रुपए का ऑनलाइन भुगतान कर दिया। भुगतान के बाद न सोफा आया और न ही राशि वापस मिली। जो हेल्पलाइन नंबर था वह भी नहीं लग रहा है।
महिला के सोशल मीडिया अकाउंट पर अचानक एक कंंपनी का विज्ञापन आया जिसमें सोफे पर डिस्काउंट था और फ्री होम डिलेवरी थी। महिला ने दर्शाएं गए अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर दिया लेकिन बाद में पता चला कि वह कोई कंपनी का विज्ञापन नहीं था, ऑनलाइन ठगोरों ने झांसा दिया है। एएसपी गुरुप्रसाद पाराशर के मुताबिक, त्यौहारी दौर में लोग नामचीन कंपनी की ऐप्लीकेशन पर मनपसंद सामान को सर्च करते है, इस दौरान अनजान कंपनी की लिंक सामने आ जाती है और उसे क्लिक करने पर लुभावने ऑफर आते है और ठगी हो जाती है। ऐसे कई शिकायतें आ रही है। नई कंपनी के नाम से होम डिलेवरी का ऑफर देकर ठगी हो रही है ऐसे में सावधान रहने की जरूरत है।
ठगी से बचने रखे सावधानी

– हमेशा भरोसेमंद कंपनी की वेबसाइट एवं ऐप्लीकेशन से ही खरीदी करें।
– ऑफर मिले तो पहले कंपनी के बारे में सर्च करें, फिर भुगतान करें।

– मोबाइल पर आने वाले मैसेज को ध्यान से पढ़कर ही क्लिक करें, यह फिशिंग मैसेज हो सकता है।
– ऑनलाइन फ्रॉड हो तो क्राइम ब्रांच की हेल्पलाइन नंबर 7049124444-7049124445 पर संपर्क करें।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो