scriptपर्यटन मंत्री बोले- राधा-कृष्ण के लिए दुनिया पागल, कुछ करना पड़ेगा | tourist minister om prakash says that world is mad for radha and krishna | Patrika News

पर्यटन मंत्री बोले- राधा-कृष्ण के लिए दुनिया पागल, कुछ करना पड़ेगा

locationआगराPublished: Jan 17, 2016 08:44:00 pm

Submitted by:

Sujeet Verma

पर्यटन मंत्री ने मथुरा में यमुना के सभी प्रमुख घाटों का नाव में बैठकर निरीक्षण किया।

मथुरा. उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश ने यमुना के घाटों का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि मथुरा, आगरा और काशी की पहचान पूरी दुनिया में है। राधा कृष्ण के लिये दुनिया पागल है। इन पागलों को दिखाने और घुमाने के लिये कुछ करना पड़ेगा। इसके लिये योजना भी बनानी पड़ेगी।

केन्द्र सरकार नहीं दे रही पैसा
पर्यटन मंत्री ने मथुरा में यमुना के सभी प्रमुख घाटों का नाव में बैठकर निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद मीडिया से उन्होंने कहा कि मथुरा- काशी की पहचान घाटों से है, लेकिन दुर्भाग्य है कि केन्द्र सरकार द्वारा घाटों के विकास और सौन्दर्यीकरण के लिये पैसा नहीं दिया जा रहा है। मथुरा के कंस घाट और रानी घाट के लिये फिर प्रस्ताव भेजा है, ताकि इनका विकास किया जा सके।

काशी की तरह मथुरा में देव दीपावली

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार काशी में देव दीपावली मनाते हैं, उसी प्रकार हम मथुरा में भी घाटों पर देव दीपावली मनाना चाहते हैं। मैं यहां देखने आया हूं, इसका मकसद साफ है कि हम कुछ करना चाहते हैं। मथुरा में अभी तक एयरपोर्ट नहीं बना है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो