script

भय्यू महाराज आत्महत्या केस : जिला कोर्ट में बयान देने नहीं पहुंची पत्नी आयुषी और बेटी कुहू

locationइंदौरPublished: Nov 20, 2019 02:49:27 pm

सेवादार सहित तीन की ब्लैकमेलिंग के परेशान होकर की थी आत्महत्या

भय्यू महाराज आत्महत्या केस : जिला कोर्ट में बयान देने नहीं पहुंची पत्नी आयुषी और बेटी कुहू

भय्यू महाराज आत्महत्या केस : जिला कोर्ट में बयान देने नहीं पहुंची पत्नी आयुषी और बेटी कुहू

इंदौर. भय्यू महाराज आत्महत्या मामले में बुधवार से जिला कोर्ट में ट्रायल शुरू हुआ। गवाहों की सूची में पहला नाम भय्यू महाराज की पत्नी आयुषी का है जबकि दूसरे नंबर पर उनकी बेटी कुहू का है। बेटी कुहू और पत्नी आयुषी बयान देने कोर्ट नहीं पहुंची है। महाराज की बड़ी बहन ने प्रारंभिक बयान दर्ज करवाए हैं। लंच के बाद वापस इस मामले में सुनवाई होगी।
भय्यू महाराज आत्महत्या केस : जिला कोर्ट में बयान देने नहीं पहुंची पत्नी आयुषी और बेटी कुहू
यह है पूरा मामला

जून 2018 में भय्यू महाराज ने अपने घर में पिस्टल से सिर में गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी। हाई प्रोफाइल मामले में पुलिस ने जांच के बाद महाराज के सेवादार सहित तीन लोगों को आत्महत्या के लिए उकसाने और ब्लैकमेल करने की धाराओं में केस दर्ज कर चालान पेश किया है। पुलिस ने लंबी जांच के बाद सेवादार विनायक दुधाले, शरद देशमुख और महिला पलक को गिरफ्तार किया था।
इन तीनों पर आरोप है कि इन्होंने भय्यू महाराज को पैसों सहित ट्रस्ट की संपत्ति को लेकर ब्लैकमेल कर रहे थे और उन्हीं दबाव में महाराज ने घर में ही आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने धारा 306 आत्महत्या के लिए प्रेरित करने, 120 बी और 384 अवैध वसूली के तहत मामला दर्ज किया है। विनायक भय्यू का खास सेवादार था, महाराज ने सुसाइड नोट में भी विनायक का जिक्र किया था। पलक भी महाराज के घर में ही रहती थी।

ट्रेंडिंग वीडियो