
पहले दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, अब खुला ये सच
इंदौर. भंवरकुआं पुलिस ने युवती की शिकायत पर एक युवक पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है। युवती का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया फिर उसे छोडक़र भाग गया। वह जब उसके घर पहुंची तो उसे उसकी शादीशुदा होने का पता चला। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
सीएसपी कैलाश मालवीय ने बताया कि मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली एक युवती ने देहरादून निवास पाल सिंह राणा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। युवती के अनुसार सिंह शासकीय कर्मचारी है और वह ट्रेनिंग के लिए इंदौर आया था। इसी दौरान उसकी दोस्ती युवती से हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, जिसके बाद सिंह ने उसे शादी का झांसा दिया और फिर संबंध बनाए। एक दिन अचानक सिंह बिना बताए देहरादून लौट गए। इसके बाद परेशान युवती उसे खोजते हुए देहरादून पहुंची, जहां उसे पता चला कि सिंह पहले से शादीशुदा हैं। इसके बाद खुद के साथ हुए धोखे से नाराज युवती इंदौर पहुंची और उसने थाने आकर प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Published on:
08 Jul 2019 04:01 pm
बड़ी खबरें
View Allइंदौर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
