Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहले दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, अब खुला ये सच

भंवरकुआं थाना क्षेत्र की घटना, आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

less than 1 minute read
Google source verification

इंदौर

image

Reena Sharma

Jul 08, 2019

indore

पहले दोस्ती, फिर शादी का झांसा देकर बनाए संबंध, अब खुला ये सच

इंदौर. भंवरकुआं पुलिस ने युवती की शिकायत पर एक युवक पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज किया है। युवती का आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया फिर उसे छोडक़र भाग गया। वह जब उसके घर पहुंची तो उसे उसकी शादीशुदा होने का पता चला। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

MUST READ : लोकायुक्त छापा : भनक लगते ही रुपए भरकर कचरे में फेंका बैग, अफसरों को मिला करोड़ों का खजाना

सीएसपी कैलाश मालवीय ने बताया कि मामला भंवरकुआं थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली एक युवती ने देहरादून निवास पाल सिंह राणा के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है। युवती के अनुसार सिंह शासकीय कर्मचारी है और वह ट्रेनिंग के लिए इंदौर आया था। इसी दौरान उसकी दोस्ती युवती से हुई थी। दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई, जिसके बाद सिंह ने उसे शादी का झांसा दिया और फिर संबंध बनाए। एक दिन अचानक सिंह बिना बताए देहरादून लौट गए। इसके बाद परेशान युवती उसे खोजते हुए देहरादून पहुंची, जहां उसे पता चला कि सिंह पहले से शादीशुदा हैं। इसके बाद खुद के साथ हुए धोखे से नाराज युवती इंदौर पहुंची और उसने थाने आकर प्रकरण दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।