चुनावों का असर, 1 सड़क का 6 दिन में दूसरी बार भूमिपूजन
पहले मुख्यमंत्री ने किया भूमिपूजन, अब इंदौर के नेताओं ने भी चलाई गेती
बाणगंगा रेलवे क्रासिंग से आइएसबीटी तक बनने वाली सड़क का 6 दिन में दूसरी बार भूमिपूजन
इंदौर
Published: May 23, 2022 06:43:52 pm
इंदौर. बीते सप्ताह 17 मई को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने वर्चुअल तरीके से मध्यप्रदेश के अलग-अलग शहरों में होने वाले विकास कामों का भूमिपूजन किया था। इस दौरान उन्होंने इंदौर में होने वाले 265 करोड़ के कार्यों का भी भूमिपूजन किया था। इस कार्यक्रम के लिए नगर निगम ने अलग-अलग विधानसभा में बडे स्तर पर कार्यक्रम भी किए थे। इसमें ही बाणगंगा रेलवे क्रासिंग से आइएसबीटी तक बनने वाली (आरडब्ल्यू 1) सड़क का भूमिपूजन भी मुख्यमंत्री ने किया था। 5 दिन बाद सोमवार को एक बार फिर इस सड़क का भूमिपूजन सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र सी सेक्टर में हुआ। लेकिन इस बार भाजपा के इंदौर के नेता जिनमें सांसद शंकर लालवानी, आइडीए अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा सहित दो नंबर विधानसभा के अन्य नेता इसमें शामिल हुए और उन्होंने यहां गेती चलाकर सड़क का काम शुरू किया।
लगभग 1.70 किलोमीटर लंबी सीमेंट कांक्रीट की 6 लेन की इस सड़क को बनाने में 21.52 करोड़ का खर्चा आएगा। ये राशि आइडीए द्वारा नगर निगम को उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं आइडीए की राशि से नगर निगम इस सड़क को बना रहा है। बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री ने इस सड़क का भूमिपूजन किया था। भाजपा नेताओं के साथ ही इस दौरान औद्योगिक संघ के अध्यक्ष प्रमोद डफरिया, सिटी इंजीनियर अशोक राठौर व अन्य लोग भी मौजूद थे। सोमवार को एक बार हुए भूमिपूजन के बाद नेताओं ने यहां भाषण भी दिए और सड़क की जरूरत को लेकर अपनी बात भी रखी। यहां सड़क के साथ ही रिटेनिंग वाल, फूटपाथ, सेंट्रल लाइटिंग, और इलेक्ट्रिक पोल शिफ्टिंग का काम भी किया जाएगा।
जब भूमिपूजन में पहुंचे किसानों ने किया विरोध
सोमवार को हुए भूमिपूजन के कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में वो किसान भी पहुंचे थे, जिनकी जमीन इस सड़क में आ रही है। दरअसल इस सड़क में बाधक बन रहे झोपड़ी वालों को नगर निगम ने फ्लैट उपलब्ध करा दिए हैं। इसके साथ ही जिन औद्योगिक इकाइयों की जमीन आ रही थी, उन्हें अन्यत्र जमीन अलॉट कर दी है। इसके अलावा इसमें कई किसानों की खेती की जमीन भी आ रही है। नगर निगम उन्हें जमीन के बदले एफएआर देने को राजी है। लेकिन किसानों की मांग है कि उनकी जमीन के बदले निगम उन्हें मुआवजा दे। सोमवार को कार्यक्रम में पहुंचे किसान सतीश सोलंकी, रमेश सोलंकी, अशोक सोलंकी, दिनेश सोलंकी, सोहन चौधरी, विनोद चौधरी, कौशल्या बाई चौधरी, कालू मुकाती, आलोक चौधरी, सुनील भंडारी, विनय कौशल, घनश्याम कौशल, गेंदालाल कौशल आदि किसान मौजूद थे। इन किसानों ने इस दौरान यहां भाजपा नेताओं को घेरकर मुआवजा या जमीन देने की मांग की थी। इस दौरान किसानों के विरोध को देखते हुए नेताओं ने नियमों के हिसाब से सभी को उनका हक देने की बात कहकर किसानों को शांत किया।

भूमिपूजन कार्यक्रम में भाषण देते इंदौरी नेता,भूमिपूजन कार्यक्रम में भाषण देते इंदौरी नेता,भूमिपूजन कार्यक्रम में भाषण देते इंदौरी नेता
पत्रिका डेली न्यूज़लेटर
अपने इनबॉक्स में दिन की सबसे महत्वपूर्ण समाचार / पोस्ट प्राप्त करें
अगली खबर
