यहां से निकलने में लगता है डर
मैं अक्सर यहां से निकलता हूं। यहां कई बार सडक़ में परिवर्तन देख चुका हूं। आए दिन अच्छी सडक़ को कहीं से भी खोद दिया जाता है। इससे बाइक से निकलने में डर लगता है। -प्रियांक मंडलोई, वाहन चालक
जिम्मेदारों को देना चाहिए ध्यान
सडक़ बनाने से पहले ही जिम्मेदारों को आवश्यक इंतजाम का ध्यान रखना चाहिए। इससे शासन को भी बार-बार सडक़ नहीं बनानी पड़ेगी और लोगों को भी आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। - बंटी, वाहन चालक
मैं अक्सर यहां से निकलता हूं। यहां कई बार सडक़ में परिवर्तन देख चुका हूं। आए दिन अच्छी सडक़ को कहीं से भी खोद दिया जाता है। इससे बाइक से निकलने में डर लगता है। -प्रियांक मंडलोई, वाहन चालक
जिम्मेदारों को देना चाहिए ध्यान
सडक़ बनाने से पहले ही जिम्मेदारों को आवश्यक इंतजाम का ध्यान रखना चाहिए। इससे शासन को भी बार-बार सडक़ नहीं बनानी पड़ेगी और लोगों को भी आने-जाने में परेशानी नहीं होगी। - बंटी, वाहन चालक
रात में नजर नहीं आते गड्ढे
हमारा क्षेत्र तो लगातार विकसित होता जा रहा है, लेकिन यहां मेन रोड़ की सडक़ हमेशा परेशानी का कारण बनती है। यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को हमेशा हादसों का डर रहता है, क्योंकि सडक़ पर गड्ढे खोद दिए गए हैं। रात में यह गड्ढे नजर नहीं आते हैं। - मया परमार, रहवासी
हमारा क्षेत्र तो लगातार विकसित होता जा रहा है, लेकिन यहां मेन रोड़ की सडक़ हमेशा परेशानी का कारण बनती है। यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों को हमेशा हादसों का डर रहता है, क्योंकि सडक़ पर गड्ढे खोद दिए गए हैं। रात में यह गड्ढे नजर नहीं आते हैं। - मया परमार, रहवासी
मामला अभी संज्ञान में नहीं है। अगर सडक़ को बार-बार खोदा जा रहा है तो मैं दिखवाता हूं।
- अभय राजनगांवकर, अपर आयुक्त
- अभय राजनगांवकर, अपर आयुक्त