इंदौर

#IndoreTraffic; बिग बी वाला ‘सीन’ यहां बनता है हर रोज 8 किमी दूरी तय करने में लग रहे 40 मिनट

#IndoreTraffic वक्त के कांटों से यातायात का आकलन, आप भी जानें कहां है परेशानी

इंदौरMay 18, 2023 / 08:27 pm

प्रमोद मिश्रा

#IndoreTraffic; बिग बी वाला ‘सीन’ यहां बनता है हर रोज 8 किमी दूरी तय करने में लग रहे 40 मिनट

इंदौर. आगामी फिल्म प्रोजेक्ट की शूटिंग के लिए जाते वक्त महानायक अमिताभ बच्चन जाम में फंस गए तो कार छोड़कर बाइक से आगे का सफर किया। शूटिंग स्थल पर समय पर पहुंचने के बाद उन्होंने ना सिर्फ बाइक चालक का धन्यवाद दिया, बल्कि बाइक के सफर को खास भी बताया लेकिन, जिंदादिल शहर इंदौर में बाइक से सफर भी आसान नहीं है। ‘पत्रिका टीमÓ ने शहर के यातायात का टाइम मैनेजमेंट लाइव अंदाज में परखा। टीम ने कुछ चौराहा और प्रमुख मार्गो पर बाइक से आवाजाही की तो यातायात सरलता के लिए निर्धारित सिग्नल और क्रॉसिंग ही बाधा बनते नजर आए। 15 मिनट में तय होने वाली दूरी इन बाधाओं के चलते 30 से 40 मिनट की हो गई। यही नहीं गूगल मैप पर भी दर्शाई जाने वाली दूरी और किमी में भी भ्रम के हालात बन रहे हैं, क्योंकि मैप पर दर्शााए समय के अनुसार दूरी की डगर भी आसान नहीं है।
———————————-
सड़क पर उतरते ही आगे निकलने का घमासान…
रीयल टाइम चेकिंग: विजयनगर चौराहा से राजमोहल्ला

दूरी…8.3 किमी, वक्त…यातायात दबाव से 11 मिनट ज्यादा
– विजयनगर चौराहे से राजमोहल्ला चौराहा जाना है तो गूगल से पता चलता है कि दूरी करीब 8.3 किलोमीटर है। दोपहर एक बजे सर्च करने पर न्यू देवास रोड होते हुए महू नाका चौराहा 28 मिनट पहुंचने का दावा किया जाता है। ट्रैफिक के दबाव के समय शाम 5.30 बजेे यह समय बढ़कर 30 मिनट हो जाता है। ‘पत्रिका टीमÓ ने शाम 5.30 बजे ट्रैफिक के दबाव के दौरान दोपहिया व चार पहिया वाहन से विजयनगर चौराहे से होते हुए महू नाका चौराहे की दूरी को तय किया। विजयनगर से न्यू देवास रोड से भमोरी, आस्था टॉकीज, पाटनीपुरा चौराहा, मालवा मिल चौराहा होकर हाई कोर्ट तिराहा, रीगल तिराहा होकर संजय सेतु से जवाहर मार्ग का रास्ता अपनाया।
थोड़ा चलों, ज्यादा रुको, बाइक से 41 मिनट, कार से पूरा एक घंटा

– पत्रिका टीम विजयनगर चौराहे से शहर के मध्य से होते हुए राजमोहल्ला चौराहे पहुंची। बाइक से पहुंचने में 41 मिनट लगे यानी औसत समय से करीब 11 मिनट ज्यादा। कार से पहुंचने में यह समय एक घंटा लग गया। ट्रैफिक सिग्नल व क्रॉसिंग देरी से पहुंचने की सबसे बड़ी बाधा साबित हुई।
—————————————-
रास्ते में इस तरह अवरोध सामने आते गए
1. भमोरी कट…विजयनगर चौराहे से आगे बढऩे पर पहली बाधा रसोमा फैक्टरी से आगे भमोरी के कट पर है। यहां मैकेनिक नगर से आने वाले वाहन रास्ता रोक देते है। जैसे तैसे आगे बढऩे पर आस्था टॉकीज एक बड़ी बाधा है। यहां एबी रोड व आइटीआइ की ओर से आने वाले वाहन पाटनीपुरा की ओर जाने वाले वाहनों का रास्ता रोक देते है। यहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात है लेकिन वह साइड में खड़े होकर मोबाइल पर व्यस्त था और वाहन जैसे तैसे आगे बढ़तेे हैं।
2. पाटनीपुरा चौराहा…आस्था टॉकीज की बाधा पार करों तो चर्च के पास भी कट गति को रोक देता है। जैसे तैसे आगे बढ़े तो बड़ी बाधा पाटनीपुरा चौराहा है। विजयनगर से मालवा मिल की ओर जाने के लिए यहां 180 सेकंड रेड सिग्नल पर खड़े रहना पडता है। सिग्नल खुलता है तो भी आसानी से आगे नहीं बढ़ पाते है। आगे जीर्णमाता मंदिर का कट फिर गति रोक देता है। मालवा मिल चौराहा बड़ा चौराहा है और विश्रांति तथा जंजीरवाला चौराहा से आने वाले वाहन क्रॉसिंग में फिर गति रोक देते है। विजयनगर से मालवा मिल चौराहे तक वाहन की गति 20 किलोमीट प्रति घंटा से ज्यादा नहीं होती है। आगे बढ़ो तो लैंटर्न चौराहे पर भी करीब 160 सेकंड रेड सिग्नल पर रुकना पड़ता है।
3. लैंटर्न चौराहा…यहां से आगे सड़क अच्छी है, लेकिन कुछ मीटर आगे जाने पर हाईकोर्ट तिराहा और फिर रीगल तिराहा के ट्रैफिक सिग्नल रोक देते है। यहां जद्दोजहद के बाद आगे बढ़े तो आबकारी कंट्रोल रूम चौराहे का सिग्नल भी रोक देता है। यहां एक किलोमीटर इलाके में तीन सिग्नल है।
——————————————————–
रीयल टाइम चेकिंग: नंदलालपुरा से जवाहर मार्ग

दूरी…2 किलोमीटर का सफर, वक्त 120 सेकंड सिग्नल पर जाया
– संजय सेतु से निकलकर जवाहर मार्ग से आगे जाने पर बड़ी परेशानी है। नंदलालपुरा से जवाहर मार्ग पर दबाव के दौरान की परेशानी सामने आ गई। नंदलालपुरा के ट्रैफिक सिग्नल पर 80 सेकंड व यशवंत रोड चौराहे के सिग्नल पर 120 सेकंड रुकना पड़ा। यशवंत रोड चौराहे के पहले आड़ा बाजार का क्रॉसिंग वाहनों की गति को रोक लेता है। चौराहे पर पुलिस बल तैनात है लेकिन चालानी कार्रवाई मेें व्यस्त। चौराहे से आगे बढ़ों तो बर्तन बाजार क्रॉसिंग पहला अडंगा है। इसके बाद बांबे बाजार और वैष्णव स्कूल को मोड़। इसके पहले नरसिंह बाजार व मालगंज चौराहा भी गति को रोक देते है।

ट्रैफिक सिग्नलों की अधिकता रोकती है पहिया, अंडर पास ही विकल्प

– शहर के किसी भी मार्ग से तय समय पर यात्रा करना तो संभव ही नहीं है। किसी भी रूट पर चले जाओ, ट्रैफिक सिग्नल की अधिकता होने से रास्ता रुक जाता है। क्रॉसिंग पर व्यवस्थाएं नहीं होना और समय बढ़ा देती है। सिग्नल के कारण वाहनों को ज्यादा समय खड़ा रहना पड़ता है। समय बर्बाद होता है, प्रदूषण भी बढ़ता है। थोड़ी थोड़ी दूर के सिग्नल को कम करना होगा, महानगरों की तरह अंडर पास बनाकर वाहनों को सुगमता से निकाला जा सकता है। लोगोंं का समय और ईंधन का खर्च दोनों कम होगा।
प्रफुल्ल जोशी, ट्रैफिक एक्सपर्ट

Home / Indore / #IndoreTraffic; बिग बी वाला ‘सीन’ यहां बनता है हर रोज 8 किमी दूरी तय करने में लग रहे 40 मिनट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.