इंदौर

दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, दीवार गर्म होने पर पडोसी निकले घर से बाहर

घबराकर कैलाश मार्ग में रहने वाले कई परिवार घटनास्थल पर पहुंचे, करीब 4 घंटे व 13 टैंक पानी से बुझाई आग
 

इंदौरMay 29, 2019 / 10:36 pm

Krishnapal Chauhan

loot

मल्हारगंज में दो मंजिला मकान में देररात भीषण आग लगने से हडक़ंप मच गया। घर की दीवार आग की लपटों से गर्म होने व बड़ा खतरा महसूस करते ही बड़ी संख्या में लोग अपने घर से बाहर निकले। सूचना के बाद मौके पर स्थानीय पुलिस व मल्हारगंज पुलिस पहुंची। गनीमत रही जिस मकान में आग लगी वहां कोई नहीं रहता। उसके लकड़ी से बने होने की वजह से आग तेजी से फैली। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया।
पुलिस के मुताबिक फरियादी राजकुमा राठौर की कैलाश मार्ग स्थित श्रीपदमवंशीय मारवाड़ी राठौर समाज के दो मंजिले खंडहर मकान में मंगलवार रात 1.41 पर भीषण आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचे एसआई शिवनारायण शर्मा ने बताया, मकान खंडहर था। काफी जर्जर हालत में था। वर्तमान में वहां कोई नहीं रहता। जानकारी मिली है पहले वहां किराए से लोग रहते थे। मकान लकड़ी से बना था, इस वजह से आग थोड़ी देर में फैल गई। दो फायर वाहन को आगे से तो एक को पीछे से आग बुझाने के लिए लगाया गया। आग के भीषण होने पर घटनास्थल से सटी बिल्डिंग पर दमकलकर्मियों को आग बुझाने के लिए चढ़ाया। यहां से देर तक पानी डाला गया। इसके बाद जेसीबी की मदद से मलवा हटवा कर पानी डाला गया। करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत व 13 टैंक पानी की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोग घर की दीवार गर्म होने की वजह से नींद से जागे। बड़ी संख्या में लोग घर के बाहर निकले। सभी रात भर डर की वजह से जागते रहे। कोई परिवार आग बुझने तक नहीं सोया। सुबह टीम साढ़े पांच बजे तक आग पर काबू पा सकी। वहीं टीआई संजय मिश्रा ने बताया, की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। गनीमत रही जिस बिल्डिंग में आग लगी वहां कोई नहीं रहता। आग लगने के कारण का पता नहीं चला है।
 

Hindi News / Indore / दो मंजिला मकान में लगी भीषण आग, दीवार गर्म होने पर पडोसी निकले घर से बाहर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.