लूज तेल (प्रति दस किलो) : इंदौर मूंगफली तेल 1600 से 1620, मुंबई मूंगफली तेल 1620, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1505 से 1510, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1470 से 1475, मुंबई सोया रिफाइंड 1475, मुंबई पाम तेल 1445, इंदौर पाम 1540, राजकोट तेलिया 2540, गुजरात लूज 1600, कपास्या तेल इंदौर 1525 रुपए।
तिलहन : सरसों 6200 से 6300 नया रायड़ा 6500, सोयाबीन 7300 से 7595 रुपए क्विंटल | सोयाबीन डीओसी स्पॉट 61000 से 62500 रुपए टन ।
प्लांटों के सोयाबीन भाव- बैतूल 7800, प्रेस्टीज 7700, महाकाल 7750, लक्ष्मी 7650, कास्ता 7700 रुचि 725, धानुका 7875, एमएस् नीमच 7850, पचोर 7725, प्रकाश 7750 व सिवनी 7650 रुपए। कपास्या खली (60 किलो भरती) बिना टेक्स भाव - इंदौर 2325 देवास 2325, उज्जैन 2325, खंडव 2300, बुरहानपुर 2300, अकोल 3425 रुपए।
इंदौर में 10 दिन में सात रुपये महंगा हुआ पेट्रोल
ट्रोल और डीजल के दामों में अब हर दिन बढ़ोतरी हो रही है। इंदौर में 10 दिन में पेट्रोल लगभग 7 रुपये (6.98 रुपये) प्रति लीटर महंगा हो चुका है तो डीजल की कीमत भी 6.59 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुकी है। इंदौर में बुधवार रात को पेट्रोल की कीमत में 87 पैसे तो डीजल की कीमत में 82 पैसे की वृद्धि हुई है। लंबे समय से ठप कीमतों के बाद इसमें हर दिन वृद्धि होने से कई वाहन चालकों का बजट बिगड़ चुका है।