scriptबड़ा झटका: इंपोर्ट ड्यूटी 5% बढ़ने से महंगा हुआ सोना | Big shock: Gold becomes costlier due to increase in import duty by 5 | Patrika News

बड़ा झटका: इंपोर्ट ड्यूटी 5% बढ़ने से महंगा हुआ सोना

locationइंदौरPublished: Jul 01, 2022 06:12:10 pm

इंदौर में सोना नकदी में 52450 रुपए व चांदी 59300 रुपए के स्तर पर

बड़ा झटका: इंपोर्ट ड्यूटी 5% बढ़ने से महंगा हुआ सोना

बड़ा झटका: इंपोर्ट ड्यूटी 5% बढ़ने से महंगा हुआ सोना

इंदौर. केंद्र सरकार द्वारा इंपोर्ट ड्यूटी 5 प्रतिशत बढ़ाए जाने से सोना 600 रुपए महंगा हुआ, जबकि चांदी में 700 रुपए की गिरावट दर्ज की गई। बता दें कि अबतक सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 फीसदी थी, जो सेस और दूसरे चार्ज मिलाकर कुल 10.75 फीसदी थी, लेकिन 5 प्रतिशत बढऩे के साथ ही अब 15.75 फीसदी हो जाएगी। सरकार ने बजट में इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की थी। सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 10.75 प्रतिशत से बढक़र 15.75 प्रतिशत हो गई है। अगर इंपोर्ट ड्यूटी और जीएसटी समेत सोने पर कुल 18.75 प्रतिशत टैक्स चुकाना होगा। कॉमेक्स पर सोना ऊपर में 1803.30 डॉलर प्रति औंस जाने के बाद यह 1786.30 डॉलर प्रति औंस रहा। चांदी ऊपर में 20.17 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार किया बाद में यह 19.57 डॉलर प्रति औंस पर रही। इंदौर सराफा बाजार बंद भाव में : सोना कैडबरी (99.50) 52450 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) 59300 रुपए प्रति किलो रही। आरटीजीएस में सोना कैडबरी 52500 रुपए प्रति दस ग्राम। चांदी (एसए) चौरसा 59300 रुपए किलो रही। चांदी सिक्का 750 रुपए प्रति नग रहा।
1000 रुपए और महंगा होगा सोना
बुलियन एक्सपर्ट का मानना है कि इससे फिलिकल मार्केट में भी सोने का भाव प्रति 10 ग्राम कम से कम 1000 रुपये के आस पास बढ़ सकता है। बता दें कि अबतक सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी 7.5 फीसदी थी जो अब बढक़र 12.5 फीसदी हो जाएगी। पिछले साल सरकार ने बजट में इंपोर्ट ड्यूटी में कटौती की थी. सोने और चांदी पर पहले 12.5 फीसदी की इंपोर्ट ड्यूटी थी, जिसे बजट 2021 में कम करके 7.5 फीसदी कर दिया गया था।
सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी क्यों बढ़ी
विशेषज्ञों का कहना है कि देश में सोने की डिमांड मजबूत बनी हुई है। दूसरी ओर सरकार का फिस्कल डेफिसिट भी बढ़ रहा है। वहीं इंपोर्ट बिल लगातार बढऩे से फॉरेक्स रिजर्व पर भी असर पड़ा है और यह कुछ कम हुआ है। इसे देखते हुए सरकार कुछ बड़े कदम उठा रही है, जिसके तहत सोने पर भी इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ा दी गई है। इंपोटर््ड्यूटी तत्काल प्रभाव से बढऩे से सोने का आयत घटेगा। वहीं डिमांड अगर इसी तरह से बनी रही तो कीमतों में इजाफा होगा।
फैसले का क्या होगा असर
इंपोर्ट ड्यूटी बढऩे के बाद सोने की डिमांड में शॉर्ट टम में कुछ गिरावट आ सकती है। ट्रेडर्स महंगा सोना इंपोर्ट करने से बचेंगे, तो फिजिकल मार्केट में भी डिमांड कम रह सकती है. वैसे भी अभी न तो फेस्टिव सीजन है और न ही शादियों का सीजन। उनका कहना है कि अब अगस्त से ही सोने में डिमांड उठने की उम्मीद है।
कितना आयात होता है सोना
वल्ड गोल्ड काउंसिल की रिपोर्ट के अनुसार 2021 में भारत ने 55.7 अरब डॉलर यानी 4,141.36 अरब रुपए का सोना आयात किया था। 2020 में यह आंकड़ा सिर्फ 23 अरब डॉलर यानी 1,710 अरब रुपए था। रिपोर्ट के अनुसार मात्रा में बात करें तो 2021 में भारत का कुल गोल्ड इंपोर्ट 1,050 टन रहा था, जबकि 2020 में यह आंकड़ा 430 टन था। साल 2020 में कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन और शादियों को लेकर लगाई गई कड़ी पाबंदियों की वजह से सोने का आयात गिरा था।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो