scriptपिता की तपस्या का भाजपा ने दिया बेटे को फल | BJP gives ticket to a leader son in jila panchayat chunav | Patrika News

पिता की तपस्या का भाजपा ने दिया बेटे को फल

locationइंदौरPublished: Jul 17, 2018 10:59:12 am

Submitted by:

Mohit Panchal

जिला पंचायत में उपचुनाव में भाजपा ने दिया घनश्याम पाटीदार को टिकट

bjp

पिता की तपस्या का भाजपा ने दिया बेटे को फल

इंदौर। किसान आयोग के अध्यक्ष रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता कैलाश पाटीदार की तपस्या का फल उनके बेटे को मिल गया। भाजपा ने जिला पंचायत में हो रहे उप चुनाव में घनश्याम पाटीदार को प्रत्याशी घोषित किया है। मजेदार बात ये है कि अन्य दो दावेदारों ने भी अपना नाम वापस लेकर पाटीदार को समर्थन कर दिया।
राऊ विधानसभा में १८ हजार से अधिक वोटों से चुनाव हारने वाली भाजपा हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है। पिछले चुनाव में हुई गलती को नहीं दोहराने की शपथ लेकर क्षेत्र के तीनों दिग्गज नेता पूर्व विधायक जीतू जिराती, मधु वर्मा और रवि रावलिया एक जाजम पर आ गए।
ये एकता का परिचय पिछले दिनों किसान सम्मान यात्रा से लेकर पार्टी की अन्य गतिविधियों में दे चुके हैं। उन्होंने जिला पंचायत के उप चुनाव को प्रतिष्ठा का प्रश्न मानकर मैदान संभाल लिया। वे इसे विधानसभा चुनाव की रिहर्सल मान रहे हैं, क्योंकि इसमें १६ बड़े गांव आ रहे हैं, जिसमें ३६ हजार ९१० वोटर हैं।
एकता का असर कल जिला भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में भी देखने को मिला। जिला पंचायत अध्यक्ष कविता पाटीदार, विधायक मनोज पटेल, राजेश सोनकर, जीतू जिराती, अशोक सोमानी, गोपाल चौधरी, देवराजसिंह परिहार, उमानारायण पटेल, रवि रावलिया, चिंटू वर्मा, गुमानसिंह और सुखलाल मंशारे, मंडल अध्यक्ष घनश्याम नारोलिया और महेंद्रसिंह ठाकुर मौजूद थे।
चर्चा के दौरान जिला पंचायत के वार्ड ३ में प्रत्याशियों के लिए घनश्याम पाटीदार, घनश्याम नारोलिया और महेंद्रसिंह ठाकुर का नाम आया। तीनों नेताओं ने पाटीदार को टिकट देने की बात कही तो नारोलिया व ठाकुर ने तुरंत अपनी दावेदारी वापस लेकर सहमति दे दी। कल नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है, जिसमें सारे नेता मौजूद रहेंगे।
सम्मेलन आज
राऊ विधानसभा के ग्रामीण १२४ बूथों का सम्मेलन होने जा रहा है। आज खंडवा रोड के समारोह परिसर में होने वाले इस आयोजन में सांसद व पूर्व प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार चौहान मुख्य अतिथि होंगे। हर मतदान केंद्र से २०-२० सदस्यों को बुलाया गया है।
रिकॉर्ड वोटों से जीत का प्रयास
लगभर ३७ हजार वोटों वाले चुनाव में भाजपाई पूरी ताकत लगाएंगे। विधायक, जिला पंचायत अध्यक्ष और अन्य प्रमुख नेताओं को एक-एक पंचायत की जवाबदारी दी जाएगी ताकि चुनावी गतिविधियों पर नजर रखी जा सके। प्रयास किया जाएगा कि रिकॉर्ड मतों से पाटीदार को विजयी बनाएं, ताकि कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी झटका दिया जा सके।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो