scriptfb पोस्ट पर झगड़ा, भाजपा नेत्री ने मंडल उपाध्यक्ष को फोन पर दी धमकी- लडक़ों से कहकर तेरा जीना मुश्किल कर दूंगी | bjp leader threaten Board Vice President after dispute on fb post | Patrika News

fb पोस्ट पर झगड़ा, भाजपा नेत्री ने मंडल उपाध्यक्ष को फोन पर दी धमकी- लडक़ों से कहकर तेरा जीना मुश्किल कर दूंगी

locationइंदौरPublished: Jan 30, 2020 10:34:58 am

महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री श्रेष्ठा जोशी का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल
 

fb पोस्ट पर झगड़ा, भाजपा नेत्री ने मंडल उपाध्यक्ष को फोन पर दी धमकी- लडक़ों से कहकर तेरा जीना मुश्किल कर दूंगी

fb पोस्ट पर झगड़ा, भाजपा नेत्री ने मंडल उपाध्यक्ष को फोन पर दी धमकी- लडक़ों से कहकर तेरा जीना मुश्किल कर दूंगी

इंदौर. भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री श्रेष्ठा जोशी और उज्जैन के मंडल उपाध्यक्ष लाखन सिंह चौहान का एक ऑडियो क्लिप बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कांग्रेस ने दोनों नेताओं के बीच बातचीत का ऑडियो वायरल किया है। साथ ही दोनों के बीच फेसबुक पोस्ट के स्क्रीन शॉट भी मीडिया में सार्वजनिक किए गए हैं, जो ऑडियो वायरल हुआ है, उसमें श्रेष्ठा जोशी लाखन सिंह चौहान को अपशब्द कर रही हैं।
fb पोस्ट पर झगड़ा, भाजपा नेत्री ने मंडल उपाध्यक्ष को फोन पर दी धमकी- लडक़ों से कहकर तेरा जीना मुश्किल कर दूंगी
ऑडियो वायरल होने के बाद बुधवार दोपहर से ही श्रेष्ठा ने अपना मोबाइल बंद कर लिया है। पार्टी भी इस पर कुछ कहने से बच रही है। लाखन सिंह चौहान द्वारा फेसबुक पर की गई पोस्ट पर श्रेष्ठा द्वारा प्रतिक्रिया दी गई और वहीं से विवाद शुरू हुआ था। फेसबुक पर लगातार एक-दूसरे पर कमेंट करने के बाद श्रेष्ठा ने लाखन को फोन लगाकर धमकी दी है। उन्होंने चौहान को राजनीति खत्म कर देने सहित पिता को थाने में बंद कराने की भी धमकी दी है। दोनों के वार्तालाप के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित वीडी नागर एवं अन्य नेताओं के नाम भी लिए गए हैं। हालांकि विवाद बढऩे के बाद लाखन सिंह ने फेसबुक से अपनी पोस्ट हटा भी ली, लेकिन वह सोशल मीडिया पर माफी मांगने से इनकार करते रहे जबकि श्रेष्ठा माफी पर अड़ी रही। कांग्रेस के प्रदेश सचिव राकेश सिंह ने ऑडियो और स्क्रीन शॉट वायरल करते हुए भाजपा से माफी मांगने की मांग की है।
श्रेष्ठा के कुछ ‘अश्रेष्ठ’ कथन

आप तो मेरे को मरवा देना

लगातार अपशब्द सुनने के बाद लाखन ने कहा कि आप चाहो तो मुझे पार्टी से हटवा देना और चाहो तो मेरे को मरवा देना।
फेसबुक पर माफी मांग

वार्तालाप के बीच में लाखन ने कहा कि चलो मैं आप से माफी मांगता हूं। इसके बाद श्रेष्ठा ने कहा, फेसबुक पर माफी मांग। लाखन ने कहा, मैंने फेसबुक पोस्ट हटा दी है। श्रेष्ठा ने कहा, माफी तो फेसबुक पर ही मांगना पड़ेगी। नहीं मांगी तो बहुत कुछ भुगतना पड़ सकता है।
कांग्रेस ने पूछे सवाल !

fb पोस्ट पर झगड़ा, भाजपा नेत्री ने मंडल उपाध्यक्ष को फोन पर दी धमकी- लडक़ों से कहकर तेरा जीना मुश्किल कर दूंगी
जिस चाल-चरित्र-चेहरे की वह दुहाई देती है, या वह यही है, या ऐसे लोगों को उन्होंने जिम्मेदार पदों पर बैठा रखा है, या यही भाजपा का चाल- चरित्र-चेहरा है, या दलित वर्ग के प्रति यही भाजपा की सोच है?
नरेंद्र सलूजा, प्रदेश प्रवक्ता, कांग्रेस

भाजपा को जानकारी नहीं!

fb पोस्ट पर झगड़ा, भाजपा नेत्री ने मंडल उपाध्यक्ष को फोन पर दी धमकी- लडक़ों से कहकर तेरा जीना मुश्किल कर दूंगी
मैं परिवार के वैवाहिक समारोह में इस समय व्यस्त हूं। इस सोशल मीडिया के विवाद संबंधी मामले में मेरे पास अब तक कोई जानकारी नहीं आई है। मामले को समझने के बाद ही कुछ कह पाऊंगा।
गोपीकृष्ण नेमा, नगर अध्यक्ष, भाजपा
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो