भाजपा ने बनाए हर विधानसभा में 'स्पेशल 18'
इंदौरPublished: May 27, 2023 10:41:25 am
हर विधानसभा में बनाई संचालन समिति, महाअभियान के बाद चुनाव तक रहेगी अस्तित्व में


भाजपा ने बनाए हर विधानसभा में 'स्पेशल 18',भाजपा ने बनाए हर विधानसभा में 'स्पेशल 18',भाजपा ने बनाए हर विधानसभा में 'स्पेशल 18'
इंदौर। भाजपा अब धीरे-धीरे चुनावी मोड में आ रही है। प्रदेश स्तर पर भले ही भारी उठापटक चल रही है, लेकिन जमीनी तौर पर खुद को मजबूत करने में जुटी हुई है। हर विधानसभा में 'स्पेशल 180' की टीम बना दी गई है जिनका काम महासंपर्क अभियान से शुरू होगा जो चुनाव तक चलेगा। इस टोली में सभी प्रमुखों को लिया गया है।