scriptपार्र्किंग, मजबूत लोक परिवहन और घर-घर नर्मदा का पानी भाजपा के घोषणा पत्र में | BJP manifesto-parking, public transport and water | Patrika News

पार्र्किंग, मजबूत लोक परिवहन और घर-घर नर्मदा का पानी भाजपा के घोषणा पत्र में

locationइंदौरPublished: May 17, 2019 06:11:48 pm

– चुनाव प्रचार थमने से पहले पार्टी कार्यालय पर संकल्प पत्र जारी
 

bjp

पार्र्किंग, मजबूत लोक परिवहन और घर-घर नर्मदा का पानी भाजपा के घोषणा पत्र में

इंदौर
इंदौर लोकसभा सीट को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने शुक्रवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया है। रविवार को होने वाले चुनाव से पार्टी कार्यालय पर जारी किए गए संकल्प पत्र में भाजपा ने शहर के बाजारों की पार्र्किंग व्यवस्था व्यवस्थित करने के साथ लोक परिवहन व्यवस्था मजबतू और हर घर में नर्मदा का पानी पहुंचाने का वादा किया है। पानी की समस्या से जूझ रहे शहर में वॉटर हावेस्टिंग सिस्टम, निर्माणाधीन फ्लाइ ोवर ब्रिजों के तेजी से निमार्म, हॉकर जोन की स्थापना और मुख्य सडक़ों पर फुट ओवर ब्रिज के निर्माण को भी भाजपा ने घोषणा पत्र में शामिल किया है। मेरे सपनों का शहर शीर्षक से जारी किए गए संकल्प पत्र में आसपास के जिलों और लंबी दूरी की यात्राओं के लोक परिहन व्यवस्था को मजबूत करने की बात की गई है। खेलों के विकास के साथ खेल मैदानों की सुरक्षा सहित कॉलोनियों के बगीचों के विकास भी विस्तृत योजना बनाई गई है। शहर के आसपास के पर्यटन स्थलों पर सुरक्षा के प्रबंधन के अलावा बाहर से शिक्षा के लिे आने वाले विद्यार्थियों की सौहलियत के लिए योजना बाई गई है। इंदौर को लेकरअंचल की सभी रेल योजनाओं, राष्ट्रीय राजमार्गों की सुरक्षा, स्मार्ट सिटी योजना के क्रियान्वयन के अलावा स्वास्थ सुविधाओं को मजबतू करना भी संकल्प पत्र में शामिल है। तीन पत्र का संकल्प पत्र नगर अध्यक्ष गोपी नेमा और लोकसभा प्रभारी रमेश मेंदोला ने जारी किया। इस मौके पर देवकीनंदन तिवारी विशेषरूप से मौजूद थे।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो