scriptBJP NEWS: Kailash entangled in son's fascination... forgets old partne | BJP NEWS : पुत्र मोह में उलझे कैलाश... पुराने साथी को भूले | Patrika News

BJP NEWS : पुत्र मोह में उलझे कैलाश... पुराने साथी को भूले

locationइंदौरPublished: Jan 10, 2023 11:07:53 am

Submitted by:

Mohit Panchal

नई कलाबाजी : मुख्यमंत्री के साथ फोटो खिंचवाने में नजर आया पुत्र मोह, आवाज देकर बुलाया- नहीं बुलाया मेंदोला को

 

BJP NEWS : पुत्र मोह में उलझे कैलाश... पुराने साथी को भूले
BJP NEWS : पुत्र मोह में उलझे कैलाश... पुराने साथी को भूले
इंदौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विदाई देने के बाद कल हवाई अड्डे पर फोटो सेशन शुरू हो गया था। मुख्यमंत्री के साथ बारी-बारी से सभी फोटो खिचवा रहे थे। कैलाश की बारी आने पर उन्होंने हमेशा की तरह आवाज लगाई, लेकिन वह हमेशा की तरह विधायक रमेश मेंदोला के लिए नहीं, बल्कि बेटे आकाश विजयवर्गीय के लिए थी। नए समीकरण देखकर सब चकित थे। घटना को विधानसभा चुनाव से जोड़कर भी देखा जा रहा है।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.