30 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे हो जाएंगे। इन वर्षों में कई ऐतिहासिक फैसले हुए हैं तो बड़ी-बड़ी योजनाओं पर काम भी हुआ। उनको लेकर भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने पखवाड़ा मनाने का फैसला किया है, जो 31 मई से शुरू होगा। तैयारियों को लेकर शीर्ष नेतृत्व की ओर से बारीकी से निगरानी रखी जा रही है। इसको लेकर नगर भाजपा की एक अहम बैठक बुलाई गई थी, जिसमें पखवाड़ा में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के जवाबदारों को बुलाया गया था। चर्चा के दौरान नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे ने नगर स्तर पर तीन सदस्यों की समिति का गठन किया है, जिसमें सविता अखंड को संयोजक, मुकेश मंगल और मनोहर मेहता को सह संयोजक बनाया है। बाद में अखंड ने हर आयोजन के लिए तीन सदस्यों की समिति का गठन किया। चर्चा के दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। 13 जून को समापन अवसर पर एक विकास यात्रा निकाली जाएगी। इसका नेतृत्व विधायक या पूर्व विधायक करेंगे। ये यात्रा सभी विधानसभाओं में एक साथ शुरू होगी। मंडल स्तर पर इसकी व्यवस्था होगी। उस पर गाजेबाजे के साथ कार्यकर्ता निकलेंगे और मोदी सरकार के कामों का प्रचार करेंगे। एक मंडल के कार्यकर्ता दूसरे मंडल में नहीं जाएंगे। मंडल बदलते ही वहां के कार्यकर्ता रैली को आगे बढ़ाएंगे। नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे के अलावा सांसद शंकर लालवानी, आईडीए अध्यक्ष जयपालङ्क्षसह चावड़ा व वरिष्ठ नेता भी सभी विधानसभाओं की रैली में शामिल होंगे।
भोपाल में होगा आयोजन
1 जून को भोपाल में भाजपा का कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसमें प्रदेशभर से कार्यकर्ता जुटेंगे। उसको लेकर सभी नगर पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों को सूचना दी गई है कि वे चलने के लिए तैयार रहें। आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा शामिल होने वाले हैं। इंदौर से कितने लोगों को लेकर जाना है, इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।
1 जून को भोपाल में भाजपा का कार्यक्रम होने जा रहा है, जिसमें प्रदेशभर से कार्यकर्ता जुटेंगे। उसको लेकर सभी नगर पदाधिकारी व मंडल अध्यक्षों को सूचना दी गई है कि वे चलने के लिए तैयार रहें। आयोजन में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा शामिल होने वाले हैं। इंदौर से कितने लोगों को लेकर जाना है, इसकी रूपरेखा तैयार की जा रही है।
कार्यक्रम को गंभीरता से लें
रणदिवे ने बैठक में सभी को स्पष्ट कर दिया है कि शीर्ष नेतृत्व की तरफ से आया ये कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है। बारीकी से नजर है कि हम कैसे आयोजन करते हैं। इसकी ज्मिेदारी आप सभी को दी गई है। कोई भी बैठक और आयोजन को हलके में ना ले। लगातार दो-तीन बैठक में नहीं आने वाले को सीधे पत्र मिलेगा। उसमें क्या होगा, मुझे भी नहीं मालूम।
रणदिवे ने बैठक में सभी को स्पष्ट कर दिया है कि शीर्ष नेतृत्व की तरफ से आया ये कार्यक्रम काफी महत्वपूर्ण है। बारीकी से नजर है कि हम कैसे आयोजन करते हैं। इसकी ज्मिेदारी आप सभी को दी गई है। कोई भी बैठक और आयोजन को हलके में ना ले। लगातार दो-तीन बैठक में नहीं आने वाले को सीधे पत्र मिलेगा। उसमें क्या होगा, मुझे भी नहीं मालूम।