धूनीवाले दादा के आश्रम से शुरू होगी भाजपा की जनआर्शीवाद यात्रा
इंदौरPublished: Aug 23, 2023 08:14:06 am
होगा चुनावी आगाज, रोड शो के साथ होगी छोटी-बड़ी सभा


धूनीवाले दादा के आश्रम से शुरू होगी भाजपा की जनआर्शीवाद यात्रा
इंदौर। चुनाव से पहले भाजपा पांच स्थानों से जनआशीर्वाद यात्रा शुरू करने जा रही है। इंदौर संभाग में निकलने वाली यात्रा खंडवा से शुरू होगी। धूनीवाले दादा के आश्रम से भाजपा चुनावी आगाज करेगी। यात्रा में रोड शो के साथ छोटी व बड़ी सभाएं भी होगी जिसमें पार्टी अपनी पुरी ताकत झोकेंगी।