कल दोपहर में प्रभारी मंत्री नरोत्तम मिश्रा की मौजूदगी में कोर कमेटी की बैठक हुई। उसमें राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, संभागीय प्रभारी भगवानदास सबनानी, जिला प्रभारी तेजबहादुरङ्क्षसह, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, विधायक रमेश मेंदोला व मालिनी गौड़, गोपी नेमा और सूरज कैरो के साथ में तीनों महामंत्री भी मौजूद थे। चर्चा के दौरान निगम चुनाव को लेकर बात उठी।
संगठन की तरफ से मिले संदेश के हिसाब से निगम चुनाव की तारीख किसी भी दिन तय हो सकती है, जिसके लिए निचले स्तर पर संगठन को तैयार रहना चाहिए। मिश्रा ने पूछ लिया कि हमारी जमीनी स्तर पर क्या स्थिति है? इस पर सभी ने एक सुर में कहा कि मजबूत है। ज्यादा से ज्यादा सीटें हम कैसे जीतेंगे, इसको लेकर हमें तैयारी करना चाहिए। हमारी परिषद के काम पर फोकस किया जाना चाहिए।
बाद में सीएए व एनआरसी के विरोध में भाजपा छोडऩे वाले पूर्व पार्षद उस्मान पटेल को वापस लेने का मुद्दा उठा। विधायक महेंद्र हार्डिया चाहते हैं कि पटेल की वापसी हो। इस पर कुछ नेताओं ने स्पष्ट कहा कि पटेल ने पार्टी छोडऩे के समय प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय नेतृत्व पर टिप्पपणी भी की थी। पार्टी छोडऩे के तुरंत बाद कांग्रेस की सदस्यता भी ले ली थी। वह तो सरकार वापस बन गई इसलिए लौटना चाहते हैं। इस पर तय हुआ कि ठीक है, वापस ले सकते हैं, लेकिन एक शर्त पर कि नगर निगम चुनाव में टिकट नहीं दिया जाएगा।
इस पर सभी ने एक सुर में वापसी का रास्ता खोल दिया। इधर, राजबाड़ा पर महालक्ष्मी मंदिर के पास भाजपा के वरिष्ठ नेता कमाल खान की दुकान का मुद्दा भी उठा। इस पर तय हुआ कि वे पार्टी को पुराने नेता हैं। चर्चा के दौरान समर्पण निधि अभियान को भी समेटने का फैसला किया गया।
लाभ के पदों पर होगी नियुक्ति
सरकार बने दो साल होने आए, लेकिन अब तक कार्यकर्ताओं ने सत्ता का स्वाद नहीं चखा। निगम-मंडलों में तो बड़े नेताओं की नियुक्ति हो गई, लेकिन निचले स्तर पर होने वाली नियुक्तियां आज तक नहीं हुईं। कोर कमेटी में प्रभारी मंत्री मिश्रा ने कहा कि सारी नियुक्तियां जल्दी की जाए।
सूची बनाकर मुझे सौंपी जाए ताकि मैं सभी का अनुमोदन कर शासन-प्रशासन को सौंप दूं। पहले चरण में 26 समितियों की घोषणा होगी जिसकी कसरत पहले ही नगर भाजपा कर चुकी है। उसके बाद में जेल समिति, आरटीओ समिति और कॉलेज जनभागीदारी समिति सहित अन्य जगहों पर कार्यकर्ताओं को उपकृत किया जाएगा।
सरकार बने दो साल होने आए, लेकिन अब तक कार्यकर्ताओं ने सत्ता का स्वाद नहीं चखा। निगम-मंडलों में तो बड़े नेताओं की नियुक्ति हो गई, लेकिन निचले स्तर पर होने वाली नियुक्तियां आज तक नहीं हुईं। कोर कमेटी में प्रभारी मंत्री मिश्रा ने कहा कि सारी नियुक्तियां जल्दी की जाए।
सूची बनाकर मुझे सौंपी जाए ताकि मैं सभी का अनुमोदन कर शासन-प्रशासन को सौंप दूं। पहले चरण में 26 समितियों की घोषणा होगी जिसकी कसरत पहले ही नगर भाजपा कर चुकी है। उसके बाद में जेल समिति, आरटीओ समिति और कॉलेज जनभागीदारी समिति सहित अन्य जगहों पर कार्यकर्ताओं को उपकृत किया जाएगा।
जल्दी हो संगठन में नियुक्तियां
कोर कमेटी में तय हुआ कि दो-चार दिन में जितने भी मोर्चा प्रकोष्ठ बचे हैं, उन सभी में नियुक्तियां हो जाना चाहिए। इसके चलते किसान मोर्चा और अनुसूचित जन जाति मोर्चा की कार्यकारिणी की रातोरात घोषणा कर दी गई। इसके
अलावा युवा मोर्चा अध्यक्ष सौगात मिश्रा पर भी भारी दबाव बनाया गया है कि वे जल्द ही सूची तैयार करके दें। साफ कर दिया कि वे सभी वरिष्ठों से नाम लेने के साथ में क्षेत्र का संतुलन भी अपनी टीम में बनाएं।
कोर कमेटी में तय हुआ कि दो-चार दिन में जितने भी मोर्चा प्रकोष्ठ बचे हैं, उन सभी में नियुक्तियां हो जाना चाहिए। इसके चलते किसान मोर्चा और अनुसूचित जन जाति मोर्चा की कार्यकारिणी की रातोरात घोषणा कर दी गई। इसके
अलावा युवा मोर्चा अध्यक्ष सौगात मिश्रा पर भी भारी दबाव बनाया गया है कि वे जल्द ही सूची तैयार करके दें। साफ कर दिया कि वे सभी वरिष्ठों से नाम लेने के साथ में क्षेत्र का संतुलन भी अपनी टीम में बनाएं।