महापौर चुनाव में पर्दे के पीछे काम करने वाले भाजपाई करेंगे गरबा
इंदौरPublished: Oct 09, 2022 10:53:11 am
पुष्यमित्र की निजी टीम होगी एक जाजम पर एकत्र, खास भरत पारिख और नितिन पांडे के नाम पर आयोजन


महापौर चुनाव में पर्दे के पीछे काम करने वाले भाजपाई करेंगे गरबा
इंदौर। पुष्यमित्र भार्गव को चुनाव जिताने में पर्दे के पीछे रहकर अहम भूमिका निभाने वाले आज गरबा करेंगे। निजी टीम का एक आयोजन रखा गया है जिसमें परिवार सहित बुलाया गया। पूरे आयोजन की कमान महापौर के खासों ने संभाल रखी है। पूर्व में चुनाव जीतने के बाद भार्गव भाजपाइयों का मिलन समारोह रख चुके हैं।