scriptBJP workers working behind scenes in mayoral elections will do Garba | महापौर चुनाव में पर्दे के पीछे काम करने वाले भाजपाई करेंगे गरबा | Patrika News

महापौर चुनाव में पर्दे के पीछे काम करने वाले भाजपाई करेंगे गरबा

locationइंदौरPublished: Oct 09, 2022 10:53:11 am

Submitted by:

Mohit Panchal

पुष्यमित्र की निजी टीम होगी एक जाजम पर एकत्र, खास भरत पारिख और नितिन पांडे के नाम पर आयोजन

महापौर चुनाव में पर्दे के पीछे काम करने वाले भाजपाई करेंगे गरबा
महापौर चुनाव में पर्दे के पीछे काम करने वाले भाजपाई करेंगे गरबा
इंदौर। पुष्यमित्र भार्गव को चुनाव जिताने में पर्दे के पीछे रहकर अहम भूमिका निभाने वाले आज गरबा करेंगे। निजी टीम का एक आयोजन रखा गया है जिसमें परिवार सहित बुलाया गया। पूरे आयोजन की कमान महापौर के खासों ने संभाल रखी है। पूर्व में चुनाव जीतने के बाद भार्गव भाजपाइयों का मिलन समारोह रख चुके हैं।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.