BJP NEWS : द्वार पर भाजयुमो का पहरा, रसोई के रास्ते नेता गायब
इंदौरPublished: Jan 31, 2023 10:25:09 am
मामला अमरदास हॉल में हुई नगर कार्यसमिति का, बैठक छोड़कर जाने वालों में महिला पार्षद सहित कई पदाधिकारियों के नाम व संगठन ने दिए थे नहीं जाने के साफ निर्देश


द्वार पर भाजयुमो का पहरा, रसोई के रास्ते नेता गायब
इंदौर। नगर भाजपा कार्यसमिति की रविवार को बैठक थी, जिस पर भारतीय जनता युवा मोर्चा का सख्त पहरा था। सभी अपेक्षितों को साफ कर दिया था कि एक बार प्रवेश करने पर शाम को आयोजन खत्म होने के बाद ही छुट्टी मिलेगी। इसके बावजूद एक महिला पार्षद और कुछ वरिष्ठ नेता चकमा देकर गायब होने में कामयाब हो गए। वे रसोई के रास्ते परिसर से बाहर निकल गए।