scriptBlack cobra attack Video man roaming around with dangerous cobra wrapped around his hand one mistake took his life | Black Cobra Attack Video : खतरनाक कोबरा को हाथ में लपेटकर घूम रहा था युवक, एक गलती ने ले ली जान | Patrika News

Black Cobra Attack Video : खतरनाक कोबरा को हाथ में लपेटकर घूम रहा था युवक, एक गलती ने ले ली जान

locationइंदौरPublished: Sep 22, 2023 08:10:58 pm

Submitted by:

Faiz Mubarak

सीसीटीवी फुटेज में नजर आया कि, युवक अपने हाथ में सांप को पकड़ा है। पकड़ ढीली होते ही सांप ने उसके हाथ पर डंस लिया।

Black cobra attack Video
Black cobra attack Video : खतरनाक कोबरा को हाथ में लपेटकर घूम रहा था युवक, एक गलती ने ले ली जान

मध्य प्रदेश के इंदौर से एक युवक की मौत का हैरान कर देने वाला लाइव वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि, युवक अपने हाथ में कोबरा पकड़कर बाइक से जा रहा था। इस दौरान उसका एक अन्य साथ बाइक चला रहा था। इस दौरान कोबरा ने युवक को काट लिया। युवक ने अचानक बाइक रुकवाई और नीचे उतरा ही था कि, गश खाकर जमीन पर गिर गया। हालांकि, इस दौरान वो एक बार उठकर खड़ा हुआ, लेकिन फिर गिर पड़ा। घटना के बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.