scriptBoard Exam question papers will be printed and given to students. | Board Exam: बोर्ड एग्जाम में बड़ा बदलवा ! पहली बार प्रिंट निकालकर स्टूडेंट को दिए जाएंगे प्रश्नपत्र | Patrika News

Board Exam: बोर्ड एग्जाम में बड़ा बदलवा ! पहली बार प्रिंट निकालकर स्टूडेंट को दिए जाएंगे प्रश्नपत्र

locationइंदौरPublished: Sep 10, 2023 03:08:46 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

Board Exam: माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से अब बोर्ड परीक्षाओं में परीक्षा सेंटर पर ही केंद्राध्यक्ष द्वारा प्रिंटर मशीन से पेपर निकालकर स्टूडेंट को दिया जाएगा। इसके लिए शिक्षा मंडल की ओर जिले में बनाए गए हाईस्कूल व हायर सेकेंडरी के 79 परीक्षा केंद्रों पर एक बड़ी फोटो कॉपी की मशीन, एक कंप्यूटर व प्रिंटर भेजे गए हैं। जहां परीक्षा के दिन केंद्राध्यक्ष अपने यहां से परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को प्रिंट निकालकर दे सकेंगे।

capture.png
Board Exam

इस प्रिंट पर पेपर होगा, जिसे स्टूडेंट को हल करना होगा। हालांकि इसको लेकर अभी लिखित में किसी भी तरह का पत्र मंडल की ओर से जारी नहीं किया गया है। वहीं परीक्षा सेंटर बनाए गए 79 सेंटरों में से 39 प्राइवेट स्कूल संचालकों में इसको लेकर नाराजगी है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.