मिस्टर इंडिया बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा निरस्त
कोरोना वायरस के चलते लिया फैसला

इंदौर। राज्य शरीर सौष्ठव संस्था द्वारा 20 से 22 मार्च तक इंदौर में मिस्टर इंडिया पुरूष व महिला बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का भव्य आयोजन हो रहा था। कोराना वायरस के कारण अब इस स्पर्धा को निरस्त कर दिया गया है। राज्य संघ के अध्यक्ष प्रेमसिंह यादव व सचिव अतिन तिवारी ने बताया की अब यह स्पर्धा स्थिती सामान्य होने पर संभवत: अगले माह आयोजित की जाएगी। इस स्पर्धा में देश भर से 600 से अधिक खिलाडिय़ों के भाग लेने की संभवना थी,तथा 50 लाख रूपये की ईनामी राशि भी दाव पर थी और इसी स्पर्धा के आधार पर भारतीय टीम का ऐलान भी होना था। अगले माह बैठक कर नई तारीखों की घोषणा की जाएगी।
गुणवत्ता संवर्धन कार्यक्रम
महू। शासकीय भेरूलाल पाटीदार महाविद्यालय में विश्व बैंक परियोजना के तहत गुणवत्ता संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत बेकरी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें मास्टर हुनैद बंदूकवाला ने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को ब्रेड, पेस्ट्री, बिस्किट, पिज्जा, बनसूप आदि बनाने की व्यावसायिक कला से अवगत करवाया।
अब पाइए अपने शहर ( Indore News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज