शराब के लिए बेटे ने पिता का सिर फोड़ा द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति का उसके बेटे ने ही सिर फोड़ यिा। आरोपी ने उससे शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की थी। इनकार करने पर हमला कर दिया। सरदार वास्कले पिता प्यारसिंह (42) निवासी विदुरनगर की शिकायत पर रवि वास्कले के खिलाफ केस दर्ज किया है। आरोपी रवि उनका बेटा है। उसकी आदतों से परेशान होने के कारण उसे अलग कर दिया है। कल आरोपी आया और शराब पीने के लिए 500 रुपए मांगे। उसने रुपए देने से मना कर दिया। इसी बात को लेकर विवाद हुआ और आरोपी ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। उन्होंने उसका विरोध किया तो आरोपी ने ईंट मारकर पिता का सिर फोड़ दिया। पुलिस अब आरोपी बेटे के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।