पिता की पेंशन के रुपयों पर विवाद, भाई ने पीटा बाईग्राम में रहने वाले एक युवक को उसके भाई ने अपने परिवार के साथ मिलकर पीट दिया। राकेश पिता बाबूलाल मीणा (30) की शिकायत पर उसके भाई लालू, भाभी शोभा और भतीजे के खिलाफ केस दर्ज किया है। राकेश ने पुलिस को बताया कि पिता के खाते में जमा रुपयों के बंटवारे की बात को लेकर विवाद हुआ। इस पर आरोपियों ने उसे पीट दिया। वहीं विकास नगर के महेन्द्र चौहान (50) के साथ सिद्धार्थ उर्फ भूरा, राज और कैलाश कल्याणे ने मारपीट की है। उसका आरोप है कि वह अपनी मां प्रेमबाई को पेंशन के रुपए दिलाने के लिए नगर निगम पेढ़ी पर ले गया था। जहां पर बड़े भाई का लड़का सिद्धार्थ आया और पेंशन को लेकर विवाद करने लगा और उसे पीट दिया।